भारत में हाल ही में वन प्लस कंपनी ने OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्ट टीवी को 2 अलग साइज में 32 इंच और 42 इंच में लॉन्च किया गया है. OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के साथ इसमें आपको HDR10+, HDR10 और HLG सपोर्ट भी दिया जा रहा है जिसके साथ इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलता है. दोनों ही टीवी के साथ आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड version 11 मिलेगा.

जानिए OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge के फीचर्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge दोनों ही टीवी के साथ आपको एंड्रॉयड का लेटेस्ट version 11 मिलेगा साथ ही आपको OnePlus TV Y1S मॉडल HD रिजॉल्यूशन मिलेगा वहीं OnePlus TV Y1S Edge में आपको फुल HD  रिजॉल्यूशन मिलेगा. OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के साथ आपको बेहतर गेमिंग के दावे के साथ ALLM दिया जा रहा है. इसके अलावा वन प्लस मोबाइल यूजर खासतौर पर अपने मोबाइल से ही टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया जा रहा है. दोनों टीवी के साथ OxygenPlay 2.0 मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

जानिए OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge की प्राइस 

जहां आपको OnePlus TV Y1S का 32 इंच वाला मॉडल 16,499 रुपए में मिलेगा वहीं इसका 43 इंच मॉडल आपको 26,999 रुपए में मौजूद है. इसके अलावा OnePlus TV Y1S EDGE का 32 इंच मॉडल आपको 16,999 रुपए और 43 इंच का मॉडल 27,999 रुपए में मिल जाएगा. इस टीवी की बिक्री 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी. अगर कोई व्यक्ति वन प्लस रेड क्लब का मेम्बर है तो उन्हें 32 इंच पर 500 रुपए और 43 इंच पर 750 रुपए की छूट मिल जाएगी.