Harry Potter के चाहनेवालों के लिए एक अच्छी खबर है. OnePlus ने सोमवार को भारतीय बाजार में एक स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि OnePlus ने इसके लिए वार्नर ब्रदर्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (WBCP) के साथ साझेदारी करके हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन वॉच लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus की ये लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच (Harry Potter Limited Edition Watch) 21 अक्टूबर, 2021 से वनप्लस स्टोर एप, रेड केबल क्लब एप और ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर पर उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कस्टमर्स को मिलेगी यह छूट

कस्टमर्स को इसके लिए ICICI बैंक और कोटक बैंक के कार्ड और EMI पर 1,000 रुपये का लाभ मिल सकता है. 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले अर्ली एक्सेस सेल में इसके लिमिटेड एडिशन को पा सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि यह लिमिटेड एडिशन वॉच हॉगवर्ट्स क्रेस्ट के साथ एक उभरा हुआ वेगन लेदर बैंड के साथ आता है. इसके साथ ही यह एक हैंड पॉलिस्ड ग्लास के साथ आता है.

 

क्या हैं फीचर्स

स्पेसिफिकेशन के हिसाब से यह स्मार्टवॉच में 454x454 पिक्सेल स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 326 PPI पिक्सेल घनत्व के साथ 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले है. बढ़ी हुई चमक और असाधारण स्कैच रेसीडेंस के लिए 9 Mohs रेटिंग भी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्मार्टवॉच का लक्ष्य पांच मिनट की चार्जिंग के साथ पूरे दिन का बैकअप देता है और 20 मिनट के चार्जिंग के साथ एक सप्ताह का बैकअप देता है.

ऑक्सीजेन लेवल और हर्ट रेट का भी रखेगा खयाल

हेल्थ फीचर्स के मामले में, इस स्मार्टवॉच में यूजर्स ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), हर्ट रेट, ब्रीथिंग आदि को भी ट्रैक कर सकते हैं. यह वॉटर और डस्ट रेसिसटेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 110+ से अधिक वर्कआउट मोड हैं.