वनप्लस के स्मार्टफोन मार्केट में खासतौर पर अपने कैमरा के लिए जाने जाते हैं. कंपनी ने अपने मिड रेंज T सीरीज़ के साथ ही अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज One Plus Nord को पेश किया था. जो की यूजर्स के बीच काफी पसंद किया गया है. इसी के साथ कंपनी ने अपने सबसे सस्ती रेंज के दो और स्मार्टफोन OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 हालही में लॉन्च किए है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों नए स्मार्टफोन एक होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं जो कि वनप्लस 8 टी के समान दिखता है जो अभी कुछ हफ़्ते पहले ही अनावरण किया गया था. वनप्लस नॉर्ड एन 10 5 जी और नॉर्ड एन 100 दोनों ही ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और स्टीरियो स्पीकर पेश करते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 11 पर आधारित Oxygen OS पर रन करते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

OnePlus Nord N10 5G के फीचर्स औप स्पेसिफिकेशन

सीरीज़ में वनप्लस नॉर्ड एन 10 5 जी भी 5g समर्थन के साथ 6.49 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले, डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 690 5G SoC के साथ आता है. 

इस फोन में 5G, 4G LTE, WiFi 6 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. 

ये 4,300mAh की बैटरी और USB Type C और 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है. इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. 

इसके साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर दिया है.

स्मार्टफोन को सिंगल 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में GBP 329 (लगभग 32,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है.

OnePlus Nord N100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड एन 100 में 4 जी एलटीई और एक स्टैंडर्ड एलसीडी पैनल है.

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरे सेंसर के साथ 2

मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ इमेज सेंसर दिया है. 

इसके साथ ही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

OnePlus Nord N100 को भी सिंगल वेरिएंट में GBP 179 (लगभग 17,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है. 

ये 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 460 SoC के साथ लॉन्च किया गया है.

इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

इसमें USB Type C और 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है.