स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus आजकल एक नई स्मार्टफोन सीरीज पर का काम कर रही है. जल्द ही भारत में OnePlus 12 को लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है. मौजूदा वक्त में यह फोन चीन के बाजार में मौजूद है, जिसे 23 जनवरी को ग्लोबली पेश किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके रंगों और स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं. इसी बीच भारत में लॉन्च होने वाले वैरिएंट को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल यानी 2024 में 23 जनवरी को वनप्लस की ये नई सीरीज पेश होने वाली है. कंपनी ने कहा है कि इसकी लॉन्चिंग के लिए दिल्ली में एक इवेंट भी आयोजित किया जाएगा, जिसे Smooth Beyond Belief नाम दिया गया है. इस नई सीरीज के तहत भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, जिनके कुछ फीचर सामने आए हैं.

किन-किन रंगों में होगा फोन, क्या है स्टोरेज?

आने वाली इस सीरीज के तहत OnePlus 12R मॉडल को Iron Grey और Cool Blue रंगों में लॉन्च किए जाने की खबर है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टरोरेज के साथ आएगा. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टरोरेज के साथ आएगा.

OnePlus 12 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इनमें से पहला वैरिएंट है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का, वहीं दूसरा वैरिएंट है 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का. यह फोन Flowy Emerald और Silky Black कलर के साथ आएगा.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स

वैसे तो सीरीज के स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये फोन लॉन्च होने से पहले ही इसके कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. इस फोन में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिए जाने की खबर है. फोन में आपको 5500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी यानी आपको फास्ट चार्जिंग मिलेगी.