Google Pay: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे समेत फोन-पे, पेटीएम और कई तरह के माध्यम हैं, जहां से बिल पेमेंट, पैसे ट्रांसफर करना और दूसरे कई तरह के काम कर सकते हैं. हालांकि गूगल पे (google pay) पर अब आप सिर्फ पैसे ट्रांसफर करना ही नहीं बल्कि ऑनलाइन गोल्ड खरीद और बेच (Buy and Sell Gold) भी सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन सोना खरीदना और बेचना चाहते हैं तो गूगल पे आपकी मदद जरूर करेगा. गूगल पर ये काम MMTC-PAMP के माध्यम से शुरू हुआ है. इसकी जानकारी खुद गूगल पे ने अपने पेज पर दी है. 

गोल्ड लॉकर में दिखेगा सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल पे का कहना है कि इसके मौजूदा ग्राहक अपने मोबाइल ऐप से 99.99 फीसदी शुद्ध 24 कैरेट सोना (Gold) खरीद सकते हैं. ग्राहकों को यह सोना MMTC-PAMP से मिलेगा. ग्राहकों का खरीदा सोना एमएमटीसी-पीएएमपी की ओर से चलाए जा रहे गोल्ड एक्युमुलेशन प्लान या GAP में स्टोर रखा जाएगा. गूगल पे के गोल्ड लॉकर में ये खरीदा हुआ सोना दिखाई देगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

कैसे खरीदें गूगल पे पर सोना?

  • गूगल पे पर जाएं और न्यू बटन दबाएं
  • सर्च बार में Gold Locker टाइप करें और क्लिक करें
  • Buy पर क्लिक करें. टैक्स के साथ मौजूदा बाजार भाव आपको दिखने लगेगा
  • जितना सोना खरीदना है उतनी राशि दर्ज करें
  • अब चेक मार्क का बटन दबा दें
  • विंडो में अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें और प्रोसीड टू पे क्लिक करें
  • पेमेंट होने के कुछ देर बाद आपको लॉकर में आपका सोना दिखने लगेगा

गूगल पर सोना कैसे बेचें?

  • गूगल पे खोलें और न्यू पर टैप करें
  • सर्च बार में Gold Locker टाइप करें और क्लिक करें
  • अब सेल (Sell) पर टैप करें. मौजूदा सोने का भाव दिखने लगेगा
  • सोना बेचने पर टैक्स नहीं लगता है
  • जितना ग्राम सोना बेचना है उतना दर्ज करें
  • अब चेक मार्क पर क्लिक करें
  • सोना बिकने के बाद गूगल पे अकाउंट में पैसा दिखने लगेगा