Nothing Phone 2(a) Launch Today: Nothing अपना तीसरा और मचअवेटेड फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फोन का नाम तो आपने हर जगह और Nothing की ऑफिशियल अनाउंसमेंट में सुन ही लिया होगा. इसका बज लॉन्च से पहले ही मार्केट में काफी तेजी से बन गया है. कंपनी आज इंडिया और ग्लोबली इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. इतना ही नहीं इसके साथ कंपनी ईयरबड्स, बड्स भी लॉन्च करेगी. इनका नाम है Nothing Buds और Nothing Neckband Pro. अगर आप इन प्रोडक्ट्स के बारे में अप-टू-डेट रहना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Launch LIVE स्ट्रीमिंग को आप फॉलो कर सकते हैं. 

Nothing Phone 2(a) की लॉन्च LIVE Streaming यहां देखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नथिंग इन मचअवेटेड डिवाइसेस को ऑफिशियली आज शाम 5 बजे लॉन्च करेगी. इस इवेंट को 'Fresh Eyes' नाम दिया गया है. इसका लाइव इवेंट आप Nothing India के X हैंडल और यूट्यूब हैंडल पर देख सकते हैं. 

Nothing Phone 2(a) की खासियत?

Nothing Phone 2(a) कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा. ऐसी चर्चा है कि ये प्राइस के मामले में लोगों को सरप्राइज कर सकता है. इस फोन में पिछले दोनों स्मार्टफोन्स की तरह डिजाइन दिया जाएगा, जिसे कहते हैं ग्लाइफ इंटरफेस (Glyph Interface). इसके अलावा इस बार कैमरा की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. इस बार फोन में बीचो-बीच कैमरा दिया गया है. फोन को कंपनी हर बार की तरह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक-व्हाइट में लॉन्च करेगी. फोन में फ्लेट डिजाइन और एजेज मिलेंगे. 

Nothing Phone 2(a) की संभावित कीमत

हालांकि फोन की कीमत अभी तक कंपनी ने रिवील नहीं की है. कीमत कंपनी ऑफिशियल लॉन्च में ही ऐलान करेगी. हाल ही में कंपनी के सीईओ कार्ल पे ने एक वीडियो में बताया कि लंदन की इस कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को 25,000 की कीमत के साथ उतारा जाएगा. ये अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. 

Nothing Phone 2(a) की संभावित स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक कर दिए हैं. Nothing Phone 2(a) में MediaTek 7200 Ultra चिपसेट मिलेगा. बैक साइड में डुअल रियर कैमरा, जिसका मेन कैमरा 50MP और सैकेंडी (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) 50MP का हो सकता है.