Nothing Ear 1 TWS earbuds next sale: OnePlus के पूर्व Co-Founder कार्ल पेइ (Carl Pei) ने अपनी नई कंपनी नथिंग की शुरुआत Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स को लॉन्च करके की है. कंपनी के इस नए प्रोडक्ट की सेल दोबारा से 31 अगस्त को होगी. ग्लोबली लॉन्च हुए नए TWS Earbuds को कस्टमर्स E-Retail प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं. सके ट्रांसपेरेंट लुक्स से लेकर साउंड क्वालिट बेहद शानदार है. ये ईयरबड्स Active Noise कैंसेलेशन को सपोर्ट करते हैं, जिसकी देश में कीमत 5,999 रुपए है. कंपनी ने बीते हफ्ते ही Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स के प्री-ऑर्डर्स की जानकारी दी थी.

Nothing Ear 1 का कैशबैक और Gaana Plus ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स के साथ कंपनी Flipkart की Exclusive Sale में कैशबैक, डिस्काउंट्स और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही है. कंपनी ने कहा कि, 'Nothing Ear 1 की 31 अगस्त को दूसरी बार Flipkart पर 12 बजे सेल शुरू होगी. ऑफर के तौर पर जिन कस्टमर्स के पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उन्हें 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और Gaana Plus का 6 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कंपनी ने आगे बताया कि, 'हमने भारत में Nothing ear (1) के प्रोडक्ट्स के प्री-ऑर्डर को दोबोरा शुरू किया है. क्योंकि हमें भारत में Nothing ear (1) का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है, जो Flipkart पर 2 मिनट के अंदर कई सारे सेल हुए हैं. (Nothing Ear 1 Flipkart Sale) ये हमारे के लिए सबसे फास्ट सेल में एक है.' कंपनी ने भारत के सभी लोगों को ear (1) पर अपने अच्छे रिस्पॉन्च को देने के लिए धन्यावाद कहा है. साथ ही कहा कि हम इस पर और काम कर रहे हैं, जिससे की इसकी डिमांड और हाई हो जाए. 

Nothing ear (1) फीचर्स 

ईयर (1) बैकग्राउंड के शोर को पकड़ने और खत्म करने के लिए Active noise cancellation (एएनसी) का इस्तेमाल करता है. दो मोड यूजर्स आसानी से इन ईयरफोन्स को इस्तेमाल कर सकते है. (Nothing ear (1) Features) जब आप स्टेम पर टैप-एंड-होल्ड जेस्चर के साथ बड्स का यूज करेंगे तो जो बैकग्राउंड नॉइज चाहते हैं उसके लिए ट्रांसपेरेंसी मोड आपकी मदद करेगा. 

यह ईयरबड नरम, Comfort Zone और उपयोग में आसान हैं. बड्स की ग्रिप अच्छी है और ईयरबड्स को वर्कआउट या दौड़ते समय इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ईयरबड्स का वजन सिर्फ 4.7 ग्राम बहुत ही हल्के डिवाइस के रूप में देखा जा सकता है. इसे कैरी करना आसान है जो जेब में पूरी तरह फिट बैठता है.

ईयरबड्स के बारे में एक अच्छी बात यह है कि, यह कॉल करने के लिए अपने माइक्रोफोन का उपयोग करते समय बैकग्राउंड के शोर को भी खत्म कर देता है. ईयरबड्स की बैटरी लाइफ अच्छी है. इयर (1) में ब्लूटूथ 5.2 है और यह आईपीएक्स4 वाटर-रेसिस्टेंट है, जो डिवाइस को पानी से बचाता है.