इंडियन मोबाइल मार्केट की बेताज बादशाह रही Nokia भारत में Smart TV लॉन्‍च करने की योजना बना रही है. नोकिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दिग्गज टेक कम्पनी 6 अक्टूबर को भारत में अपने स्मार्ट टीवी का नया रेंज लॉन्च करने जा रही है. नए TV 32 इंच और 50 इंच के मॉडल हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोकियापावरयूजर के मुताबिक दोनों टीवी को भारत सरकार से बीआईएस सर्टिफिकेट मिल चुका है. दोनों TV एंड्रायड 9.0 के साथ होंगे और इनमें नेटफ्ल्क्सि, प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीलोडेड होंगे.

32 इंच मॉडल full hd रिज्योल्यूशन के साथ होगा और इसक कीमत 25 हजार के करीब होने का अनुमान है. इसी तरह 50 इंच का टीवी 35 से 40 हजार रुपये के बीच का हो सकता है.

इससे पहले अल्ट्रा प्रीमियम टीवी एक्सपीरिएंस को नए स्तर तक ले जाते हुए Sony ने सोमवार को प्लेस्टेशन 5 (PS5) रेडी 8के टेलीविजन-जेड8एच भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया था. इसकी कीमत 13,99,990 रुपये है. 

अल्ट्रा प्रीमियम 216 सेमी (85 इंच) एंड्रायड टीवी एक्स1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर के साथ आता है जो यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है.

यह TV 8k रिज्योल्यूशन इमेजेज दिखा सकता है और साथ ही साथ 4के रिज्योल्यूशन गेमप्ले इमेजेज (सुपर स्मूथ 120एफपीएस के साथ) दे सकता है. साथ ही PS5 से लैस होना इसमें सोने पर सुहागा का रूप देता है. यूजर अपने पीएस5 को टीवी रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं.

Zee Business Live TV

यह शानदार टीवी 5000 से अधिक एप्स और गेम्स को सपोर्ट करता है. इनमें गूगल प्ले, यूट्यूब, नेटफ्ल्क्सि, एमेजन वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रमुख हैं. इसमें बिल्ट इन ब्वाइस एसिसटेंट भी लगा है.