Nokia ने Oppo के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल ये मुकदमा चीनी स्मार्टफोन कंपनी के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन को लेकर है. Nokia का कहना है कि ओप्पो ने नोकिया की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के किया है. हमने उसे पेटेंट लाइसेंस को रिन्यू करने का ऑफर दिया था, लेकिन Oppo ने इसे ठुकरा दिया है और फिर भी पेटेंट का इस्तेमाल करता रहा. Nokia ने Oppo के खिलाफ केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पेटेंट उल्लंघन के मामले में फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड, ब्रिटेन सहित यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में केस दर्ज किए हैं.

Nokia-Oppo वॉर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल Nokia और Oppo के बीच साल 2018 में एक लाइसेंस एग्रीमेंट (License Agreement) हुआ था. उस एग्रीमेंट के मुताबिक नोकिया के द्वारा तैयार की गई तकनीक का इस्तेमाल ओप्पो कर सकती थी. लेकिन नोकिया और ओप्पो के इस एग्रीमेंट की वैलिडिटी कुछ दिनों पहले खत्म हो गई थी.

नोकिया ने लिया एक्शन

अगर Oppo को इस एग्रीमेंट को आगे तक कंटीन्यू करना था, तो दोनों कंपनियों को मिलकर इसे रेन्यू कराना था. लेकिन ओप्पो की गलती ये रही कि उसने बिना नोकिया की इज़ाजत के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने प्रॉडक्ट्स में करना जारी रखा. इस वजह से नोकिया ने अब ओप्पो पर 'Patent infringement' यानी पेटेंट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.

Oppo ने लिए बेहद शॉकिंग है घटना

हालांकि अभी तक ओप्पो की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. रिपोर्ट के अनुसार अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि ओप्पो ने बिना एग्रीमेंट के नोकिया की किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा ओप्पो ने नोकिया की तरफ से जारी मुकदमें को काफी शॉकिंग बताया है. Oppo ने कहा कि, 'यह एक्शन पेटेंट लाइसेंसिंग के लिए काफी शर्मनाक और स्वीकार करने योग्य नहीं है. अब आगे देखना होगा कि दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों का विवाद कहां तक जाएगा.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें