कंपनी ने आज अपने Nokia C20 Plus को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. इससे पहले Nokia C20 को लॉन्च किया गया था. इस फोन को वाटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा हुआ है. इसके अलावा नोकिया सी20 प्लस में बड़ी बैटरी और ऐंड्रॉयड 11 गो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हैंडसेट 6.5-inch HD+ डिस्प्ले, Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 32GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज और Android 11 (Go Edition) पर काम करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nokia C20 Plus की कीमत

नोकिया का यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है. इससे पहले नोकिया सी20 को अप्रैल में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था.  Nokia C20 Plus स्मार्टफोन की कीमत RMB 699 (लगभग 7,990 रुपये) है. यह फोन दो कलर- Ocean Blue और Graphite Black में आता है. हालांकि, इसके भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है.

Nokia C20 Plus कीस्पेसिफिकेशन्स

Nokia C20 Plus स्मार्टफोन 6.5-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 720x 1600 पिक्सल रेजलूशन, वॉटर ड्रॉप नॉच और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं.  फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है, जो IMG8322 GPU के साथ आता है. फोन में 3GB RAM और 32GB का eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

डिवाइस Android 11 (Go Edition) पर काम करता है. इसको पावर देने के लिए 4950mAh की बटैरी दी गई है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. इसके साथ ही LED फ्लैश लगा हुआ है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेंसर दिया है, जो सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.2, GPS और micro-USB पोर्ट दिया गया है. इसका वजन 204.7 ग्राम है. फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें