स्मार्टफोन बाजार में हर रोज प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. अब 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पेश करने के मामले में नोकिया भी कमर कस चुकी है. मीडिया रिपोर्ट में खबर है कि नोकिया का नया स्मार्टफोन Nokia 5.2 जल्द लॉन्च हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके आने से इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी. खबर यह भी है कि Nokia 5.2 से जुड़ी कई जानकारियां लीक भी हो गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ दिनों पहले इस स्मार्टफोन की फोटो लीक हुई थी. अब इस स्मार्टफोन की कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ गई हैं. फिलैंड की कंपनी HMD Global के ब्रांड नोकिया के नए स्मार्टफोन की जानकारी Nokia Anew नाम से बने ट्विटर हैंडल के जरिए सामने आई है. बताया जा रहा है कि आने वाला नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Nokia 5.1 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. ट्वीट पर अगर भरोसा किया जाए तो Nokia 5.2 स्मार्टफोन ZEISS के लेंस, Pureview Display और OZO ऑडियो फीचर्स के साथ आएगा. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसकी कीमत प्रीमियम फोन की तरह हो  सकती है.

इस स्मार्टफोन की लीक हुई जानकारी की मानें तो कंपनी इसमें नॉच डिस्प्ले दे सकती है. स्मार्टफोन में काफी पतली बैजल्स भी दी जा सकती है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Nokia 5.2 स्मार्टफोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें ZEISS ऑप्टिक्स के लेंस लगे हो सकते हैं.