नोकिया (Nokia) ने ऐलान किया है कि उसका हाल ही में लॉन्च किया गया नोकिया 3.4 (Nokia 3.4) भारत में 20 फरवरी 2021 से डस्क और चारकोल रंग विकल्पों में उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफोन भारत में प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध है, जिसमें नोकिया डॉटकॉम, अमेजन डॉटइन और फ्लिपकार्ड शामिल हैं. 4जी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट वाला फोन 11,999 रुपये में उपलब्ध है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nokia 3.4 India launch : बता दें कि नोकिया ब्रांड license एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) चैनलों से Tease कर ये जानकारी शेयर की थी. नोकिया 3.4 का सितंबर में यूरोप (Europe) में अनावरण हुआ था. नोकिया मोबाइल इंडिया (Nokia Mobile India) Twitter अकाउंट ने 14 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें नोकिया 2.4 के लॉन्च का Tease दिखाया गया. 

Nokia 3.4 India launch : बीते साल यूरोप में Nokia 3.4 स्मार्टफोन 159 यूरो (करीब 13,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुए थे. यह कीमत Nokia के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल की है. इसके साथ ही Nokia 2.4 स्मार्टफोन को यूरोप में 119 यूरो (करीब 10,3.0 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था. फोन चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में है. इसके अलावा, नोकिया 2.4 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

Nokia 3.4 India launch : Nokia 2.4 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6.5इंच स्क्रीन है.फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. फोन में 4,500mAh बैटरी है, जो Android 10OS के साथ आता है. फोन में 4,000mAh बैटरी है. फोन 2/3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है.

Nokia 3.4 India launch : HMD Global ने Nokia 2.4 पर 64GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेशकश की है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से विस्तार योग्य है. फोन 4,500mAh की बैटरी पैक करता है। इसके अलावा, यह नियमित कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 4 जी एलटीई के साथ-साथ एफएम रेडियो और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें