बेसिक फीचर फोन (feature phone) की तरफ फिर से लोगों का रुझान बढ़ रहा है. लोगों के रुझान को देखते हुए मोबाइल फोन कंपनियां फीचर फोन की तरफ भी अपना ध्यान लगा रही हैं. इस कड़ी में एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने एक नया फीचर फोन (feature phone) 'नोकिया 110' भारत में लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FM Radio, म्युजिक प्लेयर सपोर्ट, लंबा बैटरी बैकअप और पॉप्युलर स्नेक गेम से लैस नोकिया 110 (Nokia 110) फीचर फोन की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है.

इस फीचर फोन Nokia 110 को Nokia 6.2 और Nokia 7.2 के साथ IFA 2019 बर्लिन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है. इस फोन को समुद्री नीले, काले और गुलाबी रंग में पेश किया गया है.

Nokia 110 फीचर फोन देश के सभी बड़े मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

Nokia 110 फीचर फोन 1.77 इंच डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ है और नोकिया सीरीज 30 प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है.

इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट फीचर हैं. नोकिया 110 में प्री-लोडेड गेम में स्नेक, निंजा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जंप शामिल हैं. नोकिया 110 में 800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है. यह बैटरी 18 घंटों का FM Radio बैकअप, 27 घंटे का म्युजिक प्लेबैक और 7.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. कंपनी का दावा है कि Nokia 110 फोन सिंगल चार्ज पर 14 घंटों का टॉक टाइम देता है और 18.5 दिनों तक का स्टैंडबाई समय के साथ आता है.

 

देखें Zee Business LIVE TV

बता दें कि एचएमडी (HMD Global) नोकिया (Nokia) की मूल कंपनी है, जो इसके मोबाइल फोन बनाती और बेचती है.