Facebook पर स्‍क्रॉलिंग अब और मजेदार होने वाली है. अब आप दोस्‍तों की तस्‍वीरों, वीडियो और दूसरी चीजें देखने के साथ-साथ अपने पसंदीदा गाने भी सुन पाएंगे. फेसबुक ने शनिवार को भारत में अपने मुख्य प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक म्यूजिकल वीडियो को पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेंट को फेसबुक वाच पर देख सकेंगे. सोशल नेटवर्क साइट ने कहा कि भारत में यूजर्स जी म्यूजिक (Zee music) कंपनी और दूसरों को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.

कंपनी के मुताबिक यूजर्स प्लेटफार्म पर नए से लेकर पुराने हर तरह के गाने सुन पाएंगे. फेसबुक इंडिया के मुताबिक हम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ म्यूजिक वीडियो के एक्सपीरियंस के लिए काम कर रहे हैं और हम इस मंच पर आधिकारिक म्यूजिक को लॉन्‍च कर रोमांचित हैं.

कंपनी ने खुलासा करते हुए कहा कि फेसबुक पर म्यूजिक वीडियो यूजर्स के लिए केवल वीडियो देखने के एक्सपीरिंयस को बदल देगा. फेसबुक पर, लोग नए कलाकार और ट्रेक को सोशल शेयरिंग के माध्यम से सर्च कर सकेंगे. बिना फेसबुक छोड़े, यूजर्स कलाकार और उसके क्रिएटिव चीजों के साथ कनेक्ट कर सकेंगे.

Zee Business Live TV

इससे पहले FB ने अपने मैसेंजर में ऐप लॉक नामक एक ऐसे फीचर की पेशकश की थी, जिससे यूजर्स अपने प्राइवेट मैसेज को दूसरों के पढ़ने से रोक सकेंगे.

ऐप लॉक (App lock) की मदद से प्राइवेट संदेशों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी जैसे कि अगर कोई आपसे आपका फोन कुछ समय के लिए मांगता है तो ऐप लॉक के इस्‍तेमाल से आप इस बात से निश्चिंत हो सकते हैं कि कोई भी आपके चैट वगैरह को नहीं पढ़ सकता.