MyGov app: दुनिया में सबसे बड़ा सिटीजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म बन चुके MyGov ऐप के आज (26 जुलाई, 20121) 7 साल पूरे हो गए. 26 जुलाई 2014 को इस ऐप की शुरुआत हुई थी. शासन में लोगों की सहभागिता को बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई इस पहल की ये लोकप्रियता ही है कि इस प्लेटफॉर्म से आज 1 करोड़ 85 लाख लोग जुड़ चुके हैं. इसकी 7वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश 15वें राज्य के तौर पर जुड़ा. इस कार्यक्रम में MyGov उत्तर प्रदेश वेबसाइट का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान भारत के कौशल विकास और उद्यमिता और MeitY राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और रेल, संचार और MeitY मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MyGov ऐप ने जनमानस को सरकार से जोड़ा: CM योगी  

उत्तर प्रदेश में MyGov ऐप का शुभारंभ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'हम देखते थे कि सरकारें योजना की घोषणा तो करती हैं लेकिन योजना को बनाने और लागू करने में आमजन की भागीदारी कम रहती है. लेकिन 2014 में सरकार बनने के दूसरे महीने में ही 2014 में इस पोर्टल को शुरू कर पीएम मोदी ने आम जनमानस को सरकार से जोड़ने का काम किया. साथ ही शासन की योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया. इस पोर्टल से इस योजना से 1 करोड़ 85 लाख लोगों के जुड़ने का मतलब है 10 करोड़ लोग इससे जुड़े हुए हैं. कोरोना महामारी के दौर में महसूस किया है कि कैसे इस तकनीक से करोड़ों लोगों की मदद कर सकते हैं. यूपी में खाद्यान्न वितरण में बड़ी विकृतियां थीं, यहां बड़े पैमाने तक भूख से मौतें होती थीं. सरकार में आने के बाद हमने फेयर प्राइस शॉप में 80 हजार पॉश मशीनें लगाई हैं. इससे पहले से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिला साथ ही 12 सौ करोड़ रुपये की बचत भी हो रही है. तकनीक आम लोगों के जीवन में सुधार के साथ भ्रष्टाचार को भी कम कर सकता है.  

2 करोड़ के सदस्यों के बाद हमारा लक्ष्य डबल डिजिट है : राजीव चंद्रशेखर

'We, the people' में  'We' पहले कुछ लोगों तक ही सीमित था. 2014 के बाद सरकार बदली. पहले समस्या ये भी थी कि कई साल तक करोड़ों लोगों की समस्या को कुछ लोग दिल्ली में बैठकर सुलझाने की कोशिश करते थे. लेकिन सरकार में आने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारते के लोगों की समस्या भारत के लोग ही सुलझाएं तो अच्छा है. इस लक्ष्य को MyGov हासिल करने में मदद करता है. इस ऐप ने न केवल रिकॉर्ड लोगों को जोड़ा है बल्कि इसने जनता के बीच विश्वास को भी बढ़ाया है. कई भाषाओं में ये आने से कई लोगों को अपनी राय रखने का ये मंच बनता जा रहा है. दो करोड़ भारतीय आज MyGov से जुड़े हैं. हमारा लक्ष्य आनेवाले समय में इस ऐप से डबल डिजिट में लोगों को जोड़ने का है.

ये आज की डिजिटल डेमेक्रेसी है: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

गरीब शोषित परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जीवन में बदलाव लाने के लिए पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया. कई डिजिटल स्कीम्स से आम इंसान के जीवन में बदलाव लाने की पहल की. इससे नौजवान साथी भी बड़े पैमाने पर लोग जुड़े. इसके पीछे टेक्नोलॉजी के जरिए आम लोगों के जीवन में सकारात्मक सोच लाना रहा है. उन्होंने कहा कि ये आज की डिजिटल डेमेक्रेसी है. इसलिए इसमें युवा बड़े पैमाने पर जुड़कर संवाद साध रहे हैं.

FOSS4Gov इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ

साथ ही कार्यक्रम के दौरान Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) की ओर से ई गवन्सेंस सॉल्यूशन के तौर देखे जा रहे FOSS4Gov (Free and Open Source Software innovations) इनोवेश चैलेंज का शुभारंभ भी किया गया. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी, उत्तरप्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल, MyGov के CEO अभिषेक सिंह, देश भर से मायगोव साथी और स्टेकहोल्डर्स ने इसमें भाग लिया. इसके अलावा मायगोव के स्टेकहोल्डर्स और साथियों में पं. विश्वमोहन भट्ट, श्रद्धा शर्मा फाउंडर UR story, रनिता देवी, अशुतोष कुलकर्णी - IAS, क्रिस्टी सैकिया, बेटी बजाओ, बेटी पढ़ाओ का पहला पोस्ट करनेवाले सुनील जगला, नूरा हेल्थ की डॉ. सीमा मूर्थी, अपना देश अपना मास्क जैसे अभियान चलानेवाली पूनम कौल मौजूद थीं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें