MWC Barcelona 2022: दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मोबाइल वर्ल्ड क्रांग्रेस 2022 (Mobile World Congress) आज यानी 28 फरवरी से शुरू हो रहा है. ये इवेंट 3 मार्च तक चलेगा. (MWC 2022) इस मोबाइल फोन मेला यानी टेक मेला को आज से स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) में आयोजित किया जा रहा है. इस मोबाइल कांग्रेस इवेंट के आयोजकों को उम्मीद है कि इस शो को लगभग 1 लाख से अधिक लोग अंटेड करेंगे. 3 दिन के इस बड़े इवेंट में कई बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियां शामिल होंगी, जहां वो अपने नए डिवाइसेस को पेश करेंगी. इन नई डिवाइसेस में Asus 8Z यानी Asus Zenfone 8Z, Poco M4 Pro स्मार्टफोन से लेकर कई डिवाइसेस शामिल हैं.

Nokia UBT-T XP Dual Band Radio

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mobile World Congress 2022 में नोकिया कंपनी अपना नया UBT-T XP डुअल बैंड रेडियो पेश करेगी. इसमें हाई कैपेसिटी वाला 5G डुअल-बैंड, कम फ्रीक्वेंसी वाले स्पेक्ट्रम बैंड 6GHz से 11 GHz का समर्थन करता है. यह आउटडोर या स्प्लिट-माउंट कॉन्फ़िगरेशन के लिए बेहतरीन सेट है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Asus 8z Smartphone

ताइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आसुस (ASUS) इस मोबाइल कांग्रेस में अपना नया स्मार्टफोन Asus 8z लॉन्च करेगी. Asus 8Z में ग्राहकों को 5.92 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया जा सकता है. फोन के डिस्प्ले में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही, इस फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिए जाने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही, इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक हो सकती है.

Poco M4 Pro 4G Smartphone

पोको ने भारत में कुछ दिन पहले Poco M4 Pro 5G लॉन्च किया था. अब कंपनी इस डिवाइस का 4G मॉडल पेश करनी वाली है. पोको ने अनाउन्स किया था कि देश में इस डिवाइस को 28 फरवरी को लॉन्च करेगा. लीक्स के मुताबिक, Poco M4 Pro 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर होगा. यह डिवाइस 4GB RAM और 6GB RAM मॉडल्स में आ सकता है, जिनके साथ में 128GB स्टोरेज मिल सकती है. खबर के मुताबिक, Poco M4 Pro 4G में 5000mAh बैटरी हो सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. यह डिवाइस डब्बे से निकलते ही Android 11 पर बने हुए MIUI 13 स्किन पर चलेगा.

Realme GT2 Pro Smartphone

बता दें कुछ समय पहले रियलमी ने भी कन्फर्म किया था कि वो अपने Realme GT2 Series को 28 फरवरी, 2020 को MWC Barcelone में ग्लोबली लॉन्च करेगा. Realme GT2 में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट से लैस है. Realme GT2 Pro में 6.7 इंच का LTPO2 AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी के लिए प्रो मॉडल में 32MP का फ्रंट कैमरा और रेगुलर मॉडल में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.