Motorola Razr 40 Series launch today: Motorola आज यानि 3 जुलाई को मचअवेटेड Smartphones Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra लॉन्च करने जा रहा है. इन फोन्स को फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार कंपनी इन्हें आज लॉन्च इवेंट के दौरान 5 बजे भारतीय मार्केट में उतारेगी. इस सीरीज का सीधा मुकाबला Samsung-Oppo के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से होगा. (Motorola Foldable Smartphone). इनमें 256GB स्टोरेज, Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और 4,200mAH जैसे बेजोड़ फीचर्स जोड़े गए हैं. आइए जानते हैं कब-कहां और कैसे देखें LIVE Event.

Morotola Razr 40 Series लॉन्च इवेंट (Motorola Razr 40 Live Streaming)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Motorola Razr 40 Series को आज शाम 5 बजे Launch Event के दौरान पेश किया जाएगा. इसका लॉन्च इवेंट कंपनी के YouTube चैनल र LIVE देखा जा सकता है. वहीं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी लाइव इवेंट देख सकते हैं. इस LIVE इवेंट में स्मार्टफोन्स से पर्दा उठेगा. (Where to watch Motorola razr 40 Series launch event) साथ ही कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से भी. 

Motorola Razr 40 के संभावित फीचर्स (Motorola Razr 40 Features)

Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोन में 1.5 इंच का External OLED Display मिलेगा, जिसकी Brightness 1000nits होगी. फोन में 6.9 इंच का Full HD+ LTPO pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका Refresh Rate 144Hz, Aspect Ratio 1400nits और 22:9 है. 

Razr 40 Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ-साथ LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलने वाला है. ये Android 13 पर रन करता है. इसके अलावा, फोन में 4,200mAh बैटरी मिलती, जो 15W Wireless Charging का सपोर्ट मिलता है. 

कैसा होगा कैमरा?

इसके अलावा इसमें Dual Stereo Speakers, Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन, साइड फ्रिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. 

Motorola Razr 40 Ultra के संभावित फीचर्स (Motorola Razr 40 Ultra Specifications)

Moto के इस फोन में मिलती है 3.6 इंच की FHD+pOLED Display, जिसका Refresh Rate 144Hz और Peak Brightness 1100nits है. वहीं फोन में 6.9 इंच के FHD+ 10-bit LTPO pOLED इनर डिस्प्ले मिलता है. इसमें रिफ्रेश रेट 165Hz, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 3,800mAh बैटरी मिलती है, जो 30W Fast Charging support के साथ आती है. 

कैसा होगा कैमरा?

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इस Flip Phone में OIS के साथ 12MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में मिलता है 32MP का कैमरा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें