Motorola Edge 50 Pro 5G Price: स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि Motorola Edge 50 Pro 5G दुनिया का पहला AI Powered Pro-Grade कैमरा स्मार्टफोन है. इसके साथ ही इसमें 1.5K रिजॉल्यूश और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला ट्रू कलर डिस्प्ले है. इसे 27999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. 

Motorola Edge 50 Pro 5G: कैमरा क्वालिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटोरोला ने दावा किया है कि Motorola Edge 50 Pro 5G में यूजर्स को AI पावर्ट कैमरा मिलेगा, जिससे AI अडैप्टिल स्टैबलाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग जैसे खास फीचर्स मिलेंगे. फोन में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP के मैक्रो-अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. 

 

फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी

Motorola Edge 50 Pro 5G में यूजर्स को 4500mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है, जिसके साथ उन्हें फास्ट चार्जिंग का भी मजा मिलने वाला है. इस स्मार्टफोन के साथ उन्हें 125W का वायर्ड और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सर्विस मिलता है. इसके साथ ही ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि इसमें अंडर वाटर प्रोटेक्शन भी मिलता है. 

Motorola Edge 50 Pro 5G Price: कीमत और ऑफर्स

Motorola Edge 50 Pro 5G को तीन अलग कलर ऑप्शन (Luxe Lavender, Black Beauty और Moonlight Pearl) के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसमें दो अलग स्टोरेज वेरिएंट भी मिलते हैं. Motorola Edge 50 Pro 5G के 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. 

Motorola Edge 50 Pro 5G की पहली सेल 9 अप्रैल, 2024 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो रही है, जहां कस्टमर्स को 2000 रुपये का लिमिटेड टाइम डिस्काउंट भी मिल रहा है.