Motorola Edge 40 Neo Price Leaks: मोटोरोला कंपनी जल्द अपनी ‘Edge Series’ में नया स्मार्टफोन 14 सितंबर को लॉन्च करने वाली है लेकिन फोन लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है. बता दें की अनुमानित कीमत 30,000 बताई जा रही है और खास बात ये है की स्मार्टफोन में 12GB RAM+256GB तक का स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. चलिए जानते है फोन के फीचर्स, लॉन्चिंग डिटेल और कीमत के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी हो सकती है कीमत ?

Motorola Edge 40 Neo फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है. बता दें की मोटोरोला के ऐज सीरीज के इस फोन की यूरोपियन कीमत लीक हुई है, कहा जा रहा है की फोन का प्राइस €338.99 यूरो होगा मतलब भारत में इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये हो सकती है.  

मिल सकते हैं ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल  का कैमरा मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है.5000mAh की दमदार बैटरी और 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ फोन को मार्केट में उतारा जा सकता है. इसी के साथ ये फोम MediaTek Dimensity 1050 Octa Core Processor से लैस होगा. माना जा रहा है की फोन में 6.55inch की Full HD Display भी दी जाने की संभावना है.  

जान लिजिए लॉन्चिंग डिटेल्स 

मोटोरोला कंपनी का Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन 14 सितंबर को ‘make a spalsh’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा. बता दें की ये टैगलाइन IP68 रेटिंग को दर्शाती है. मोटोरोला की इस ऐज सीरीज में Motorola Edge 40 और Motorola Edge 40 Pro पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें