Moto g82 5g Launched in India: लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने आज यानी 7 जून को अपना G-Series का नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Moto G82 5G रखा है, जो 5,000 mAh बैटरी, 10-bit 120Hz pOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं फोन पर मिल रहे ऑफर्स और कुछ खास फीचर्स के बारे में. 

Moto g82 5g की कब होगी सेल शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक, Moto G82 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 14 जून को शुरू होगी. इसे कंपनी ने दो कलर वेरिएंट Meteorite Gray और White Lily में पेश किया है. कस्टमर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.  Moto g82 5g स्मार्टफोन को आप दो वेरिएंट्स 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 128GB storage में खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Moto g82 5g की कीमत और ऑफर्स 

कंपनी ने Moto g82 को दो वेरिएंट के साछ पेश किया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 21,499 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं.