Most Popular emojis 2021: आज के समय में सोशल मीडिया पर होने वाली चैटिंग में इमोजी ने भी अपनी जगह बना ली है. दोस्तों के बीच होने वाली चैटिंग में आप हर एक बात के लिए आज एक स्पेशल इमोजी आपको मिल जाएगा. ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि आखिर वो कौन सा इमोजी है, जिसे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 'टीयर्स ऑफ जॉय' (खुशीं के आंसू वाला इमोजी) 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला इमोजी है. एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन- यूनिकोड कंसोर्टियम (Unicode Consortium) जो दुनियाभर के भाषाओं का डिजिटलाइजेशन करती है, के आंकड़ों के अनुसार टियर्स ऑफ जॉय (Tears of Joy) इमोजी का इस्तेमाल अन्य सभी इमोजी से 5 फीसदी ज्यादा किया गया है.

ये इमोजी भी रहे पॉपुलर

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में अन्य टॉप पॉपुलर इमोजी में रोलिंग ऑन दी फ्लोर इमोजी, लॉफिंग फेस इमोजी, थम्ब्स अप इमोजी, जोर से रोने वाला इमोजी, नमस्ते वाला इमोजी, फेस ब्लोइंग किस इमोजी, फेस विद हार्ट्स और स्माइलिंग इमोजी शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सब कैटेगरी में इनका है दबदबा

रिपोर्ट में कहा गया, "इमोजी पैटर्न सब कैटेगरी में काफी यूनिवर्सल हैं. टॉप-रैंक वाले इमोजी लगातार कई कॉन्सेप्ट्स का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए उनका उपयोग विभिन्न प्रकार की स्थितियों में किया जाता है. 

उदाहरण के तौर पर, आइए कपड़ों के इमोजी को देखें. सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला क्राउन है. ट्रांसपोर्ट-एयर कैटेगरी में रॉकेट शिप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. बॉडी पार्ट्स में फ्लेक्स्ड बाइसेप्स, प्लांट और फ्लावर में बुके और एनिमल में तितली सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. 

वहीं मिक्स्ड इमोजी वाले कलेक्शन होने के बावजूद देश के झंडों का सबसे कम इस्तेमाल होता है. इसमें 258 इमोजी शामिल हैं.