Xiaomi और Redmi यूजर्स की अब खुशी का ठिकाना नहीं है. नया साल उनके लिए नई खुशियां लेकर आया है. अब Xiaomi और Redmi के सस्ते स्मार्टफोन पर भी चलेगी 5G सर्विसेज. दरअसल Xiaomi और Redmi यूजर्स को अब Jio 5G रेडी सॉफ्टवेयर सपोर्ट (ready Software Support System) मिलना शुरू हो गया है. इसकी वजह से Xiaomi और Redmi यूजर्स 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. दोनों कंपनियों में लिस्ट जारी की है जिसमे उन सारे स्मार्टफोन का नाम है जिनमें अपडेट के बाद 5G चलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कौन-कौन से फोन में मिलेगी ये सर्विस

अगर आपके पास भी Xiaomi या Redmi का कोई बजट स्मार्टफोन है तो हो सकता है कि आपके फोन में भी ये सर्विस उपलब्ध हो गई हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सर्विस Redmi Note 10T 5G, Mi 11X 5G, Mi 11X Pro 5G, Redmi K50i 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 11T 5G, Redmi 11 Prime 5G, Mi 11 Ultra 5G, Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11T Pro 5G, Redmi Note 11 Pro+ 5G, Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G पर उपलब्ध हैं.

क्या करना होगा 5G सर्विस के लिए

आपको बता दें कि Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन्स में अब 5G नेटवर्क मिलेगा. Xiaomi और Redmi यूजर्स को 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए बस स्मार्टफोन को अपडेट करना पड़ेगा. स्मार्टफोन अपडेट होने के बाद ये बेहतरीन सर्विस इस्तेमाल की जा सकती है. Xiaomi ने Reliance Jio True 5G के साथ हाथ मिलाया है जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब दोनों कंपनियों ने स्मार्टफोन यूजर्स को 5G सर्विस देने के लिए ये कदम उठाया है. इससे लाखों की संख्या में यूजर्स को फायदा मिलने वाला है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें