भारत में अक्टूबर में 5G सर्विस शुरू की गई थी. लगभग तीन महीने होने को हैं और हर दिन एक नया शहर इससे जुड़ता जा रहा हैं. इस नई सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए नए फोन की भी जरुरत पड़ती है. यानी की ऐसा फोन जो 5G सर्विसेज को सपोर्ट करता हो. भारत में इस साल ऐसे कई फोन लॉन्च हुए हैं. आइए जानते है उनमें से कुछ फोन के बारे में जो 5G सर्विस को सपोर्ट करते हैं और जेब पर भी भारी नहीं पड़ते. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iQOO Z6

iQOO Z6 का बेस मॉडल 14,999 रुपए से स्टार्ट होता है. इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 6.58 इंच का FHD LCD डिसप्ले मिलेगा. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और बाकी दो कैमरे 8 और 2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर लगा हुआ है. फोन में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज होगी, साथ में होगा 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी. फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी लगी हुई है.

Realme 9 Pro

Realme 9 Pro में Snapdragon 695 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरे वाला सेटअप है. मेन कैमरा शूटर 64 मेगापिक्सल का है, तो दूसरे कैमरे 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के माइक्रो लेंस हैं. सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर भी दिया गया है. ये सारे फीचर्स रखने वाला Realme 9 Pro 17,999 रुपए का हैं.

Samsung Galaxy M13 5G

कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर Samsung Galaxy M13 5G की कीमत 13,999 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के LCD डिसप्ले के साथ वाटर ड्रॉप डिजाइन है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है. इस फोन में एंड्रॉयड वर्जन 12 है, और सैमसंग One UI 4.0 भी है. 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में आप RAM को वर्चुअल तरीके से 6 GB तक बढ़ा सकते हैं. बात करें कैमरे की तो फोन में 50 मेगापिक्सल वाले मेन कैमरे के साथ डबल कैमरा सेटअप है . दिनभर फोन आपका साथ निभाए इसके लिए 5000 mAh वाली बैटरी भी मिलेगी. गैलक्सी M13 बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है.

Moto G82

Moto G82 एक स्टॉक एंड्रॉयड है साथ ही ये 5G के 13 बैंड को सपोर्ट भी करता है. इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी OLED डिसप्ले है जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में OIS (Optical image stabilization) के साथ मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल की तस्वीर लेने में सक्षम हैं. इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000 mAh की बैटरी मिलेगी. इन सब फीचर्स के लिए आपको 19,999 रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी.

Poco X4 Pro 5G

Poco X4 Pro एक 5G हैंडसेट है जिसमे आपको 6.67 इंच का AMOLED डिसप्ले मिलेगा जो की 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन न तो बहुत महंगा और न ही बहुत सस्ता है. इसका दाम है 16,999 रुपए. इस फोन में  Snapdragon 695 प्रोसेसर फोन को स्पीड देने का काम करेगा. हैंडसेट का हाईलाइट है, इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा. एक तरफ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है तो दूसरी तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा लगा हुआ है. फोन में एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 13 मिलेगा. 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी का सपोर्ट भी उपलब्ध है. फोन में 5G के लिए कुल 7 बैंड का सपोर्ट है. कहने का मतलब देश-विदेश कहीं भी घूम लीजिए. नेटवर्क की दिक्कत नहीं आएगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें