• होम
  • तस्वीरें
  • ₹25000 के इन पांच 5G Smartphone से दिल लगा बैठेंगे आप, AMOLED डिस्प्ले कैमरा और परफॉर्मेंस है जबरदस्त

₹25000 के इन पांच 5G Smartphone से दिल लगा बैठेंगे आप, AMOLED डिस्प्ले कैमरा और परफॉर्मेंस है जबरदस्त

Best 5g smartphones under Rs 25000: बेशक आखिरी फैसला आपका ही होगा, लेकिन यहां हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन की बात कर लेते हैं जिसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. दमदार बैटरी मिलती है और शानदार परफॉर्मंस भी मिलता है.
Updated on: November 07, 2022, 01.46 PM IST
1/5

OnePlus Nord CE 2 5G

वन प्लस का 5जी स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G भी इस बजट में एक शानदार ऑप्शन है. ग्रे मिरर कलर और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अमेजन पर फिलहाल24,999 रुपये है. इसमें भी 6.43 इंच, 90Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा, 64MP मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा लगा है. फोन में 4,500mAh की बैटरी लगी है जो 65W फास्ट चार्जिंग सिस्टम से चार्ज होती है.

2/5

Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G

शाओमी का यह स्मार्टफोन भी 25 हजार  रुपये के करीब के बजट (Best 5g smartphones under Rs 25000) में आपको पसंद आ सकता है. अगर आप Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को स्टील्थ ब्लैक कलर में 8GB RAM और 256 GB ROM  मॉडल में खरीदते हैं तो फ्लिपकार्ट पर यह 24,390 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 6.67 inch  AMOLED डिस्प्ले है. 108MP रीयर कैमरा है और 5000mAh बैटरी है. इसके 6GB RAM और 128 GB ROM मॉडल की कीमत 20,638 रुपये है. इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर है जो फोन को तेजी से चार्ज करता है.

3/5

vivo T1 Pro 5G (Turbo Cyan, 128 GB)  (8 GB RAM)

अगर आप वीवो ब्रांड में जाना चाहते हैं तो इसका नया 5जी स्मार्टफोन vivo T1 Pro 5G भी एक अच्छा विकल्प है. Turbo Cyan कलर में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस मॉडल की कीमत फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 24,999 रुपये है.  इस फोन में भी 6.44 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें रीयर में 64MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 16MP कैमरा लगा है. आपको इसमें 4700 mAh की लीथियम बैटरी मिलती है.

4/5

Xiaomi 11i 5G Hypercharge 

शाओमी का एक ऐसा 5जी स्मार्टफोन जो सबसे फास्ट चार्जिंग करता है. इसके कैमो ग्रीन कलर में 8GB RAM और 128GB कलर मॉडल की कीमत अमेजन पर फिलहाल 24990 रुपये है. इसमें भी आपको 6.67 inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. रीयर में 108MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 16MP कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी मौजूद है. ध्यान रहे, कलर के हिसाब से कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है.

5/5

SAMSUNG Galaxy M53 5G

सैमसंग का 5जी स्मार्टफोन Galaxy M53 5G भी इस बजट के आस-पास में एक शानदार ऑप्शन है. हां, इसमें  6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर फिलहाल 26,499 रुपये कीमत है. फोन में 6.7 इंच FHD+ सुपर AMOLED Plus डिस्प्ले है. 5000 mAh की बैटरी है. स्मार्टफोन के रीयर में 108MP+8MP+2MP+2MP और फ्रंट में 32MP का कैमरा सेटअप है.