• होम
  • तस्वीरें
  • Best 5G Mobile Phones Under 15000 (Mar 2023): सस्ते में 5G का मजा, ये हैं किफायती स्मार्टफोन और फीचर्स के क्या कहने!

Best 5G Mobile Phones Under 15000 (Mar 2023): सस्ते में 5G का मजा, ये हैं किफायती स्मार्टफोन और फीचर्स के क्या कहने!

Best 5G Mobile Phones Under 15000 (Mar 2023): आपके लिए बाजार में सस्ते स्मार्टफोन भी अवेलेबल हैं जो आपको 5G एक्सपीरियंस देंगे. हम आपको यहां ऐसे कुछ स्मार्टफोन के बारे बता रहे हैं जो 15,000 रुपये से नीचे प्राइस पर बिकते हैं और 5G फीचर्स से लैस हैं.
Updated on: March 25, 2023, 06.58 PM IST
1/4

1. Xiaomi Redmi 11 Prime 5G

रेडमी अफोर्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में टॉप की कंपनी है. 5G डिवाइसेज़ में कंपनी ने कई मॉडल्स उतारे हैं, जिसमें  Redmi 11 Prime 5G भी शामिल है. ये 15,000 के अंदर मिल जाएगा. इसमें आपको मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 चिप मिलेगा. प्रोसेसर बटरी स्मूद एक्सपीरियसं देता है. बैक में 50 एमपी का डुअल कैमरा है. इसमें 7 बैंड्स 5G के साथ 5000 mAh की बैटरी आती है. अगर आप रेडमी के फोन यूज कर चुके हैं, तो ये 5जी स्मार्टफोन आपको पसंद आएगा.

2/4

2. iQOO Z6 5G

कंपनी इंडियन स्मार्टफोन सेक्टर में नई है, लेकिन अपने मॉडल्स और प्राइसिंग के चलते पॉपुलर हो रही है. Z6 5G Snapdragon 695 और 120 HZ स्क्रीन के साथ आता है. इसमें आपको 90.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 6.58 इंच डिस्प्ले मिलता है. यहां तक कि इसमें आपको हेडफोन जैक मिलता है. इसमें 50 एमपी का कैमरा मिलता है. ये फोन आपको अभी 13,999 के आसपास मिल जाएगा.  

3/4

3. Redmi Note 11T 5G

6GB-64GB वेरिएंट वाला यह फोन अभी आपको 14,990 रुपये के रेंज में मिल जाएगा. इसमें आपको 6.60 इंच और 1080x2400 पिक्सल का डिस्पले मिलता है. MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर है. बैटरी कैपेसिटी 5000mAh है. रियर में 50MP + 8MP डुअल कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा है. यह कई कलर वेरिएंट में आता है.

4/4

4. Motorola Moto G51

अगर आप मोटोरोला का फोन ट्राई करना चाहते हैं तो 14,999 रुपये के इस 5G स्मार्टफोन को ट्राई कर सकते हैं. यह 4GB-64GB के वेरिएंट में मिलेगा. इसमें आपको 6.80 इंच और 1080x2400 पिक्सल का डिस्प्ले मिलता है. Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर है. बैटरी कैपेसिटी 5000mAh का है. रियर में 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा मिलते हैं. फ्रंट में 13MP का कैमरा है.