Oppo A58 5G launch: अगर आप एक 20 हजार से अंदर के स्मार्टफोन की खरीददारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. बीते कुछ दिनों में कुछ लीक के बाद, Oppo A58 5G को चीन में ऑफिशियली लॉन्च किया है. ये एक बजट 5G स्मार्टफोन है, जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स शामिल हैं. 20 हजार के अंदर इस स्मार्टफोन में आपको कई खास फीचर्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं कीमत, स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन समेत ये खूबियां. 

Oppo A58 5G स्पेसिफिकेशंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oppo A58 5G में एक फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन है. इसके रियर पैनल में मैट फिनिश और दो विशाल सर्कल हाउसिंग कैमरे और एक एलईडी फ्लैश है. फोन लगभग 7.9mm पतला है और इसका वजन लगभग 188g है. यह तीन रंगों में आता है, जिसका नाम ट्रैंक्विल सी ब्लू, स्टार ब्लैक और ब्रीज पर्पल है. (best 5G Smartphone) हैंडसेट में 1612 x 720 पिक्सल (एचडी+), 269 पीपीआई और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच डिस्प्ले (एलसीडी) है. स्क्रीन में ड्यूड्रॉप नॉच है और अधिकतम ब्राइटनेस लेवल के 600 निट्स तक सपोर्ट करता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 को बूट करता है. (Budget Smartphone) यह डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर होता है. आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का स्नैपर है.

Oppo A58 5G Battery

फोन कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है, जैसे डुअल सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी। इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से ऊर्जा खींचता है और 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का समर्थन करता है.

Oppo A58 5G Price and Availability

Oppo A58 5G चीन में सिंगल 8GB + 256GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है इसकी कीमत 1,699 (करीब 20 हजार रुपये) है. हैंडसेट आज (8 नवंबर) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. (5G Smartphone in India) इसकी बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी. ग्राहकों को खरीद पर ओप्पो वायर्ड इयरफ़ोन की एक मुफ्त जोड़ी मिलती है.