मोबाइल फोन (Mobile phone) मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री में फेस्टिवल सीजन सेल (Festival Season Sale) में चल रही ऑनलाइन सेल ने मानो नई जान फूंक दी है. इस महीने में चल रहे ऑनलाइन सेल में चंद दिनों में ही एक करो़ड़ से भी ज्यादा स्मार्टफोन और दूसरे फोन बिक गए. कोरोनाकाल में मौजूदा सुस्त इकोनॉमी में मोबाइल फोन कंपनियों के लिए यह दिवाली से कम नहीं रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया ने पिछले हफ्ते फेस्टिवल सेल में सिर्फ एक सप्ताह में 50 लाख फोन की बिक्री की है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन ने चालू वर्ष में अपनी पहली फेस्टिवल सेल 16 अक्टूबर से शुरू की थी. इसमें फ्लिपकार्ट की सेल 21 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है, अमेजन की चल रही है.

इस तरह एक और मोबाइल ब्रांड POCO ने कहा है कि उसने इस महीने फ्लिपकार्ट पर लगी सेल में 10 लाख से भी ज्यादा फोन की बिक्री की है. इसी तरह, कोरियाई कंपनी सैमसंग पिछले साल की तिमाही के हिसाब से बीते तिमाही में 7% की बढ़ोतरी हासिल की है. इस तिमाही में कुल 1.02 करोड़ मोबाइल फोन कंपनी ने शिप करके सैमसंग के पास अब इंडिया की स्मार्टफ़ोन मार्केट का 20.4% मार्केट शेयर है. 

फेस्टिवल सेल के दौरान ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के देशभर में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है. बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी टेकआर्क ने एक रिपोर्ट में यह बात हाल ही में कही थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसमें कहा गया था कि अक्टूबर-दिसंबर में होने वाली अनुमानित बिक्री के 36 प्रतिशत से ज्यादा है. टेकआर्क की रिपोर्ट में 2020 में देश में कुल 12.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकने का अनुमान है. इसमें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 4.1 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की उम्मीद है.