हर जगह उपयोग होने वाले फोन में अगर हीटिंग की समस्या आने लग जाए तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऑनलाइन पेमेंट से लेकर, कॉल्स, मैसेज जैसे हमारे रोजमर्रा के सभी काम अब मोबाइल के बिना संभव नहीं हैं. बेहद जरूरी है की फोन की स्पीड, बैटरी बढ़िया हो. काफी बार देखने में आता है कि हीटिंग की समस्या के चलते ग्राहकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से फोन की बैटरी लाइफ भी धीरे-धीरे कम हो जाती है. इसलिए कुछ ऐसी सेटिंग्स हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन की परफॉरमेंस सुधार सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. स्टोरेज ऑप्शन में छिपा है उपाय 

हमारे फोन का स्टोरेज ऑप्शन एक बेहद जरूरी सेटिंग है. यहां पर आपका डिवाइस, फोन में मौजूद सभी ऐप के डाटा को संरक्षित रखता है. ऐसा करना इसलिए जरूरी है, ताकि आपको किसी ऐप को खोलते समय हर बार लॉगइन ना करना पड़े. instagram हो या whatsapp आपको जो चैट और फोटो इन ऐप में सेव मिलते हैं ये सभी डाटा, फोन के स्टोरेज ऑप्शन में ही सेव होता है. इसी दौरान कुछ ऐसा डाटा भी फोन सेव कर लेता है, जिसकी जरूरत फोन में नहीं होती. यानि की जिसे हटाया जा सकता है. इसे कहते हैं कैशे डाटा. ये डाटा कई बार आपके फोन में काफी ram मैमोरी को घेरा हुआ होता है. इसे आप क्लीन करके फोन में काफी जगह बना सकते हैं. जब ram मैमोरी खाली होती है, तो फोन में हीटिंग जैसी समस्याएं भी कम होती हैं. और इससे फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है. आप menually ऐप सिलेक्ट कर, ये डाटा क्लीन कर सकते हैं .

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

2. ऐप को बंद कर दें

लगभग सभी ऐप बैकग्राउंड में रन करने की परमिशन आपसे मांगते हैं. लेकिन ऐसा होने से आपके फोन की बैटरी की खपत भी बढ़ जाती है. ऐप ऐसा इसलिए भी करते हैं कि वो आपको रियल टाइम नोटिफाई कर सकें. लेकिन कई ऐप में आपको इस सुविधा की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में अगर आप चाहें तो इन ऐप को फोर्स स्टॉप कर सकते हैं. ऐसा करने से ऐप बैकग्राउंड में रन करना बंद कर देते हैं.