अगर आप मोबाइल का Postpaid कनेक्‍शन इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो आपको बिल को लेकर ज्‍यादा सतर्क रहना चाहिए. ऐसा Trai का कहना है. हालांकि Trai ने Bill Shock को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. टेलीकॉम रेगुलेटर ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि उन्‍हें कस्‍टमर की इंटरनेशनल रोमिंग डिफॉल्‍ट तौर पर डीएक्टिवेट (Deactivate) रखनी चाहिए. जब कस्‍टमर उसे चालू करने को कहे तभी उसे एक्टिवेट करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर ग्राहक उसे एक्टिवेट करवाता है तो फिर उसे उसकी रिक्‍वेस्‍ट पर डिएक्टिवेट किया जा सकता है. इस नोटिफिकेशन के 30 दिन के अंदर इन शर्तों को लागू करना होगा. ट्राई ने मई में इसके लिए कंसलटेशन पेपर जारी किया था.

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन इस बारे में ट्राई से कह चुके हैं कि Roaming charge को लेकर कोई फैसला नहीं होना चाहिए. अगर इसे रेगुलेट किया जाएगा तो इससे सर्विस पर असर पड़ेगा. 

बता दें कि TRAI ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं को बिल शोक से बचाने के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पर यह नियमन जारी किया है. इससे पहले जियो ने फ्लाइट्स में कनेक्टिविटी देने का ऐलान किया था. 

इसके लिए कंपनी ने Cathay Pacific, Singapore Airlines, Emirates, Etihad Airways, Euro Wings, Lufthansa, Malindo Air, Biman Bangladesh Airlines और Alitalia शामिल हैं. इससे पहले टाटा समूह की कंपनी नेल्को लंदन रूट पर विस्तार एयरलाइंस में इन-फ्लाइट मोबाइल सेवाएं शुरू कर चुकी है.

Zee Business Live TV

रिलायंस जियो ने इसके लिए बाकायदा कुछ पैक भी निकाले हैं. Jio ने एक दिन की वैलिडिटी के साथ भारत से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए 499 रुपये, 699 रुपये और 999 रुपये के 3 अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक शुरू किए हैं.