चाइनीज शॉर्ट विडियो शेयरिंग एप टिकटॉक (Tiktok) को देश में बैन किए जाने के बाद से स्वदेशी एप्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. छोटे वीडियो के लिए ऐसा ही एक स्वदेशी एप मित्रों (Mitron) चर्चा में है, जिसे अब तक 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. मित्रों के मुताबिक उसके एप को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से 2.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और वह जल्द ही लोगों के बीच अपने पैठ जमाता जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच देश में चीन विरोधी भावना बढ़ने के कारण मित्रों टिकटॉक के लिए एक घरेलू विकल्प के रूप में उभरा है. हालांकि इस ऐप को तकनीकी नीति के उल्लंघन के लिए कुछ समय पहले गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. गूगल द्वारा उठाए गए मुद्दों को सही किए जाने के बाद ऐप ने न केवल गूगल पर फिर से मौजूदगी दर्ज कराई है, बल्कि वह टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद तो लोगों के बीच लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है.

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर पिछले महीने के अंत में Tiktok पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था और इसके साथ ही मित्रों की लोकप्रियता में और बढ़ोतरी हुई.

Zee Business Live TV

बेंगलुरु स्थित ऐप ने दावा किया कि लगभग 4 करोड़ वीडियो प्रति घंटे प्लेटफॉर्म पर देखे जाते हैं, जबकि प्रतिदिन लगभग 10 लाख नए वीडियो बनाए जाते हैं.

इस ऐप को दो इंजीनियरों ने बनाया था. इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की के पूर्व छात्र शिवांक अग्रवाल और महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र अनीश खंडेलवाल ने बनाया है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. अग्रवाल ने कहा कि मित्रों प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन लगभग 10 लाख नए वीडियो देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है.