Work from home में लोग दफ्तर को काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन अब इसका रास्‍ता माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने ढूंढ लिया है. महामारी के मद्देनजर माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वीडियो मीट ऐप Teams में एक अनोखे फीचर की घोषणा की है, जो आपको वर्क फ्रॉम होम के पहले दफ्तर जाने जैसा अनुभव देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Teams में आगामी फीचर Virtual commute आपको अपने दूरस्थ वर्कडे के लिए मानसिक तौर पर तैयार करने और कार्य दिवस को आसानी से शुरू करने और उसे खत्म करने को आसान बना देगा.

कंपनी ने अपने 'माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट 2020' सम्मेलन के दौरान इसका ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक हम यह भी साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हम Teams में अपने काम के प्रवाह में माइंडफुलनेस एक्सपीरियंस और विज्ञान समर्थित मेडिटेशन का एक क्यूरेट सेट लाने के लिए हेडस्पेस के साथ साझेदारी कर रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट 365 के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष जारेड स्पातारो के मुताबिक इस बारे में सोचें कि हम पूरे दिन क्या करते थे और दिन खत्म होने के बाद हम सब क्लियर करने के बारे में क्या सोचते थे. इसलिए यह वर्चुअल कम्युट का अनुभव आपको एक कदम वापस लेने की अनुमति देता है, फिर से आप अपने वर्कडे से बाहर आने और अपने विचारों को व्यवस्थित करने में मदद करेगा. दूसरी खूबियों में मेडिटेशन ब्रेक और वर्क हैबिट भी शामिल हैं.

इसकी शुरुआत अक्टूबर में हो रही है. इससे कर्मचारियों, मैनेजरों और व्यावसायिक लीडर्स को एक बेहतर दिन, एक बेहतर हफ्ते और खुद के लिए, अपनी टीमों और अपने संगठनों के लिए एक बेहतर अनुभव मिलेगा.

Zee Business Live TV