Microsoft Reading Coach: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) ने काफी काम आसान बना दिए हैं. इतने आसान की ये लोगों की नौकरी पर कब्जा करने लगा है. लेकिन कुछ हदतक ये उनके लिए आसान बन गया है जो स्मार्ट वर्क करना चाहते हैं. वहीं स्कूल स्टूडेंट्स, टीचर्स के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) बड़े काम का है. काम को आसान बनाने के लिए Microsoft भी जबरदस्त ऐप लेकर आया है. इस ऐप का नाम Reading Coach है, जिसकी मदद से आप स्टोरीज किएट करने से लेकर Passage तक लिख पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे करना है काम.

माइक्रोसॉफ्ट की ये सर्विस एकदम फ्री है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोसॉफ्ट का ये ऐप काफी इंटरेस्टिंग और हेल्पफुल है. ये वेब और विंडोज दोनों पर अवलेबल है. अगर आपके पास Microsoft का अकाउंट है तभी आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सर्विस एकदम फ्री है. 

कैसे करता है काम?

सबसे पहले आपको Microsoft स्टोर पर जाकर Reading Coach Preview नाम का ऐप Install करना होगा. 

Install करने के बाद अब वहां अपना Microsoft अकाउंट ऐड करें. 

जब आप ऐप में लॉग इन कर लेंगे तो आपको मल्टीपल ऑप्शंस मिलेंगे.

Creat a Story (Using AI)- AI की मदद से आप स्टोरीज क्रिएट कर सकते हैं.

Read a passage (From our Library)- किसी भी पैसेज पढ़ने की प्रेक्टिस कर सकते हैं. 

Add a passage (Add your own)- आप यहां अपने पैसेज भी ऐड कर सकते हैं. 

Achievements- यहां आपको रीडिंग करने पर Badges मिलेंगे. 

ये ऐप खासतौर पर टीचर्स, पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के लिए मददगार होगा. इसमें आपको Personalized, Target practice, Design और AI की इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिलेगा. 

फ्री में लिखवाएं स्टोरीज से लेकर पैसेज

Reading Coach वेब और विंडोज दोनों के लिए अवलेबल है. इसमें स्टूडेंट्स को काफी सर्विसेस मिलती है, जैसे की रीडिंग, पैसेज राइटिंग. इस ऐप की मदद से उनकी पढ़ने की फ्लूएंसी काफी अच्छी हो जाती है. स्टूडेंट्स AI पावर्ड स्टोरीज और पर्सनलाइज्ड प्रैक्टिस की मदद से अपने काफी काम आसान बना सकते हैं.