Microsoft ने लेटेस्ट विंडोज 11 की कॉपी को एक्टिवेट करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. यानी अब यूजर्स Window 7 की पुरानी कीज के साथ Windows 11 को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे. इससे पहले भी कंपनी ने विंडोज 7 और विंडोज 8 कीज को विंडोज 11 को एक्टिवेट करने से रोक का ऐलान किया था. बता दें, इस किये गये बदलाव से अगर आपने विंडोज 7 या विंडोज 8 से विंडोज 11 में अपग्रेड किया है या इनमें से किसी पुरानी की का इस्तेमाल किया है, तो आपका एक्टिवेशन स्टेट नहीं बदलेगा .

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

माइक्रोसॉफ्ट ने ये किया बदलाव 

अब यूजर्स विंडोज 7 की पुरानी कीज के साथ विंडोज 11 को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने अब लेटेस्ट विंडोज 11 की कॉपी को एक्टिवेट करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. कंपनी का कहना है कि ये बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि इस खामी के चलते लोगों ने विंडोज 7 या 8 से विंडोज 10 या 11 में फ्री में अपग्रेड किया. बता दें कि पिछले महीने, कंपनी ने विंडोज 7 और विंडोज 8 कीज को विंडोज 11 को एक्टिवेट करने से रोकने की घोषणा की थी.

Window 10 से Window 11 में अपग्रेड फ्री

कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि विंडोज 10 और 11 के लिए माइक्रोसॉफ्ट का फ्री अपग्रेड ऑफर 29 जुलाई को समाप्त हो गया और साथ ही विंडोज 7 और 8 फ्री अपग्रेड लेने  के लिए इंस्टॉलेशन पाथ भी अब हटा दिया गया है, लेकिन विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड अभी भी फ्री हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, अब विंडोज 7 कीज को विंडोज 11 के क्लीन इंस्टाल से पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. ये सूचना एरर मैसेज के जरिए दी गई जिसमें लिखा था कि -हम इस डिवाइस पर विंडोज एक्टिवेट नहीं कर सकते क्योंकि आपके पास वैलिड डिजिटल लाइसेंस या प्रोडक्ट की नहीं है. 

नहीं बदलेगा एक्टिवेशन स्टेट

अगर आपने विंडोज 7 या विंडोज 8 से विंडोज 11 में अपग्रेड किया है या इनमें से किसी पुरानी की का इस्तेमाल किया है, तो आपका एक्टिवेशन स्टेट, नहीं बदलेगा. वहीं विंडोज 11 में अपग्रेड करने के लिए, डिवाइस को विंडोज 11 मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होगा. माइक्रोसॉफ्ट के का कहना है कि विंडोज 10 के कुछ फीचर्स विंडोज 11 में मौजूद नहीं हैं और साथ ही बता दें कि कुछ विंडोज 11 फीचर्स और ऐप्स का अनुभव करने के लिए सिस्टम जरूरतें विंडोज 11 की मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स से अधिक होंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें