मोबाइल फोन के इंडियन ब्रांड माइक्रोमैक्स (Micromax) ने हाल ही में अपने नए 'In' सीरीज स्मार्टफोन का टीजर जारी किया था. कंपनी आगामी 3 नवंबर को नए स्मार्टफोन के साथ दोबारा दस्तक देने जा रही है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन का एक तरह से फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. यह स्मार्टफोन व्हाटइट कलर और ब्लू कलर में लॉन्च हो सकते हैं. खबर के मुताबिक, कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं कि स्मार्टफोन में 12x4 कैमरा सेटअप हो सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोमैक्स 3 नवंबर को दो से ज्यादा डिवाइस लॉन्च कर सकती है. कंपनी एक बार फिर से घरेलू बाजार में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. कंपनी करीब दो साल बाद मार्केट में वापसी करने जा रही है.

कंपनी बजट और मिड रेंज के बजट में स्मार्टफोन पेश कर सकती है. कंपनी ने इस बार में सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया था, इसमें बताया गया कि 3 नवंबर को 12 बजे दिन में इवेंट होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फोन में हो सकते हैं ये स्पेशिफिकेशंस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले होगा. साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो जी 35 चिपसेट भी हो सकता है. इसके अलावा, 3GB रैम और 2GB रैम वेरिएंट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही फोन लॉन्च होने की चर्चा है. फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी हो सकती है.

कैमरे को लेकर यह भी है चर्चा

चर्चा यह भी है कि 2 जीबी वेरिएंट के स्मार्टफोन में 13MP और 2MP कैमरों के साथ डुअल रीयर कैमरा सेटअप हो सकते हैं. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है. दूसरी ओर, 3GB वैरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP सेंसर है. इस वेरिएंट में फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.