Micromax IN1 launch: घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स के इन मोबाइल्स ने आज एक नया किफायती स्मार्टफोन इन (Micromax IN1) लॉन्च किया. यह दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन का 4 जीबी प्लस 64 जीबी वाला वैरिएंट (4GB+64GB, Micromax IN1) 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 6 जीबी प्लस 128 जीबी (4GB+128GB, Micromax IN1) वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये निर्धारित की गई है. यह स्मार्टफोन बैगनी और नीले रंग की शेड्स के साथ उपलब्ध होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन IN1भारतीय सिनेमा से प्रेरित (Smartphone IN1 inspired by Indian cinema)

खबर के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इंडिया के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक बयान में कहा कि स्मार्टफोन IN1भारतीय सिनेमा से प्रेरित है और यह एक सुपरहिट फिल्म की तरह है. हमने आपको एक सहज, सुरक्षित और आनंदमय अनुभव देने के लिए बेस्ट-इन-क्लास तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं को शामिल करने की कोशिश की है.

स्मार्टफोन के फीचर्स (Micromax IN1features)

शर्मा ने बताया कि इस स्मार्टफोन को 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले (Micromax IN1 display) के साथ पेश किया गया है. यह 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है. इसमें हाई पिक्सल डेनसिटी के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.