Micromax IN 2B First Sale: Micromax IN 2B स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है. कंपनी की आज फ्लिपकार्ट और ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोर पर पहली सेल है. यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत एकदम किफायती रखी है, जिसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इस मेड इन इंडिया स्मार्टफोन में 6GB तक RAM दी गई है. फर्स्ट सेल में इसे भारी डिस्काउंट और एक्चेंज ऑफर्स के साथ पेश किया गया है. अब आप इस स्मार्टफोन को इस ऑफर्स को लगाकर बेहद ही कम कीमत में घर ले जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंट्रस्टेड कस्टमर्स इस Micromax in 2b स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीद सकते हैं. (Micromax IN 2B par kitna mil raha hai discount) आईए जानते हैं कि इस फोन को आज आप कितने डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. नीचे आपको इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल दी गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Micromax IN 2B Price in India

इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, जिसमें 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. वहीं, इसके 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप वेरिएटं की कीमत 8,999 रुपये है. सेल में इस पर Axis और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा 8,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. साथ ही फोन को 312 रुपये की EMI पर भी घर ला सकेंगे. (Micromax IN 2B kab ayega Sale par) इस फोन के 4GB वेरिएंट पर 7,450 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसी तरह 6GB वेरिएंट पर 8,450 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. 

Micromax IN 2B Specification

स्मार्टफोन में 6.52 HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी 89% है. फोन में UNISOC T610 Octa Core प्रोसेसर मिलता है. (Micromax In 2b Price in India) फोन में सेफटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है. 250 मिलीसेकंड से भी कम समय में फेस अनलॉक फीचर फोन को अनलॉक कर देता है. (micromax in 2b made in india) फोन 5000mAh बैटरी से लैस है. यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें चार्जिंग के लिए Type C पोर्ट दिया गया है. सिंगल चार्ज में 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे तक की वेब ब्राउंजिंग, 15 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है.

यह तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और Green में आया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें पीछे की तरफ 13MP और 2MP के कैमरे मिलते हैं. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Micromax IN 2B ki Flipkart par Sale) इसमें Night Mode जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.