Meta expand Facebook Protect in India: मेटा ने कहा कि वह अपने फेसबुक प्रोटेक्ट सिक्योरिटी प्रोग्राम का विस्तार कर रही है, जिसमें पत्रकारों और सरकारी अधिकारियों जैसे यूजर्स के अकाउंट को हैक करना अब और भी ज्यादा मुश्किल होगा. इन लोगों को हैकर्स द्वारा टार्गेट किए जाने की संभावना अधिक होती है.

फेसबुक प्रोटेक्ट ऑप्शन का हुआ विस्तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक प्रोटेक्ट सिक्योरिटी प्रोग्राम को पहली बार 2018 में अमेरिका में टेस्ट किया गया था और 2020 के अमेरिकी चुनावों के दौरान इसका विस्तार हुआ था. अब Meta इस साल के अंत तक भारत समेत दुनिया के 50 देशों में इसे विस्तारित करने जा रहा है.

वे यूजर्स जो फेसबुक के इस सिक्योरिटी ग्रुप में आते हैं, उन्हें जल्द ही अपने फेसबुक पर 'Facebook Protect' ऑप्शन को चालू करने के लिए एक संकेत दिखाई देने लगेगा. साइबर हमलों को रोकने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया यह प्रोग्राम यह सुनिश्चित करता है, कि यूजर्स अपने अकाउंट के लिए टू फैक्टर वेरिफिकेशन (2FA) को चालू कर लें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Meta अपने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी को बढ़ाने के अपने प्रयास के हिस्से के रूप में लोगों को इन 2FA सिक्योरिटी चालू करना आसान बना रही है. इस प्रोग्राम का इस साल के अंत तक भारत में विस्तार किया जाएगा.

इन लोगों को मिलेगी सिक्योरिटी

Meta में हेड ऑफ सिक्योरिटी पॉलिसी नथानिएल ग्लीचर ने कहा, "सिक्योरिटी को लेकर चल रहे हमारे सुधारों के लिए हम फेसबुक प्रोटेक्ट का विस्तार कर रहे है, जो लोगों के लिए डिजाइन किया गया एक प्रोग्राम है, जो मानव अधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और सरकारी अधिकारियों को हैकिंग की आशंका से बचाता है. "

उन्होंने कहा कि फेसबुक प्रोटेक्ट लोगों के इस ग्रुप के लिए 2FA को सेट करना भी आसान बना रहा है. उन्होंने समझाया कि ये लोग सार्वजनिक बहस के लिए महत्वपूर्ण समुदायों के केंद्र में हैं. वे लोकतंत्र चुनावों को कराते हैं, सरकारों और संगठनों को जवाबदेह ठहराते हैं और दुनियाभर में मानवाधिकारों की रक्षा करते हैं. दुर्भाग्य से इसका मतलब यह भी है कि वे बुरे लोगों द्वारा सबसे ज्यादा निशाने पर होते हैं.

हैकिंग के खतरों को करेगा कम

फेसबुक प्रोटेक्ट लोगों के इस ग्रुप को 2FA जैसी मजबूत अकाउंट सिक्योरिटी अपनाने में मदद करता है और संभावित हैंकिंग खतरों के लिए मॉनिटर करता है.

फेसबुक प्रोटेक्ट को पहली बार 2018 में टेस्ट किया गया था और 2020 के अमेरिकी चुनावों से पहले इसका विस्तार किया गया था. 

फेसबुक प्रोटेक्ट का ग्लोबल विस्तार इस साल सितंबर में शुरू हुआ था. तब से 1.5 मिलियन से अधिक अकाउंट को फेसबुक प्रोटेक्ट से जोड़ा गया और उनमें से लगभग 9,50,000 अकाउंट को 2FA के लिए एनरॉल किया गया है.