Meta Connect 2023: मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस महीने एक एनुअल कॉन्फ्रेस आयोजित करने जा रहे है, जिसका नाम Meta Connect है. ये कंपनी का साल का सबसे बड़ा इवेंट है. मेटा इस बार कई बड़ी टेक्नोलॉजी पर फोकस करने वाला है. इस बार कंपनी AR, VR को आगे ले जाने के लिए एप्लीकेशंस, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी अनाउंसमेंट्स कर सकती है. इसके अलावा, कंपनी Metaverse पर भी ज़ोर दे सकती है, जिस पर वो हमेशा से काम करती आई है. अगर आप भी एक्साइटेड हैं कि कंपनी इस इवेंट में क्या-क्या अनाउंस करेगी, तो नीचे दिए गए लिंक्स को फॉलो करके आप अपडेट रह सकते हैं. 

Meta Connect 2023 इवेंट की क्या है डेट और टाइमिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा कनेक्ट एक दिन का इवेंट नहीं है. इस एनुअल इवेंट का आयोजन कंपनी दो दिनों 27 से शुरू और 28 सितंबर तक करेगी. इसे होस्ट करेंगे मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग. भारतीय यूजर्स इस इवेंट को 28 सितंबर की सुबह 11 बजे से LIVE देख सकते हैं. 

मेटा ने अपनी Connect 2023 की इवेंट वेबसाइट पर बताया कि यूजर्स को इस इवेंट में कई नई चीज़ों के बारे में जानकारी मिलेगी. जैसे- लोगों को AI के बारे में बताया जाएगा कि कैसे वो लोगों की मदद कर रहा है. वहीं लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और अपडेट्स देखने को मिलेंगे जो डेवलपर्स की ह्यूमन कनेक्शन को बिल्डअप करने में मदद करता है. 

Meta Connect 2023 live stream

इस इवेंट की व्यूअर्स लाइवस्ट्रीमिंग फेसबुक, Meta Horizon Worlds app पर देख सकते हैं. लेकिन ये मेटा इवेंट है तो आप इसे YouTube या फिर X (Former Twitter) पर नहीं देख पाएंगे. 

Meta Connect 2023 में क्या-क्या होगा खास?

मेटा के इवेंट का सबसे हाइलाइटेड प्रोडक्ट है Quest 3, जिस पर कंपनी कई महीने से बात कर रही है. साथ ही इस इवेंट के दौरान मेटा हेडसेट से जुड़े फीचर्स के बारे में बात कर सकती है, वहीं बता भी सकती है कि ये कैसा काम करेगा. इसके अलावा कंपनी Quest 3 की रिलीज डेट और कीमत के बारे में भी खुलासा कर सकती है. 

मेटावर्स तभी से चर्चा में बना हुआ है जबसे कंपनी ने इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी है. लेकिन इसका क्रेज कुछ महीने से खत्म होता दिखाई दे रहा है. लेकिन हो सकता है मेटा इस बार मेटावर्स पर कुछ बड़ा अनाउंस करे. 

अब आखिरी में बात करते हैं Artificial Intelligence की. ऐसा हो ही नहीं सकता मेटा इस पर कोई बात न करे. इस इवेंट के दौरान मार्क जुकरबर्ग Generative AI पर बात कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें