मेड इन इंडिया कंपनी Micromax ने आखिरकार लंबे समय के बाद अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Micromax In 2b लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 30 जुलाई को इसे बजट सेगमेंट के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये फोन गेमिंग के मामले में बेस्ट है, क्योंकि ये हैंग नहीं होता. पिछले साल लॉन्च हुए Micromax In 1b का ये अपग्रेडेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन को कई खासियत के साथ पेश किया गया है, जिसकी कम कीमत रखी गई है, साथ ही चाइनीज ब्रांड के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए इसके फीचर्स भी दमदार हैं. इसके अलाला कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ  Airfunk 1 और Airfunk 1 Pro Wireless Earbuds भी लॉन्च किया है.

Micromax In 2b: Price and First Sale

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Micromax In 2b को देश में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है. जबकि 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ माइक्रोमैक्स उपलब्ध होगा. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Micromaxinfo.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन की पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Micromax In 2b: Specification

स्मार्टफोन में 6.52 HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी 89% है. फोन में UNISOC T610 Octa Core प्रोसेसर मिलता है. (Micromax In 2b Price in India) फोन में सेफटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है. 250 मिलीसेकंड से भी कम समय में फेस अनलॉक फीचर फोन को अनलॉक कर देता है. फोन 5000mAh बैटरी से लैस है. यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें चार्जिंग के लिए Type C पोर्ट दिया गया है. सिंगल चार्ज में 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे तक की वेब ब्राउंजिंग, 15 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है.

यह तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और Green में आया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें पीछे की तरफ 13MP और 2MP के कैमरे मिलते हैं. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें Night Mode जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.