भारत सरकार की तरफ से चाइनीज़ ऐप पर लगाए गए बैन के बाद भी बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं, जिनके बारे में आमतौर पर यूजर नहीं जान पाते हैं कि प्रोडक्ट मेड इन इंडिया है या फिर चाइनीज. ऐसे में गुरुग्राम बेस्ड एक डेवलपर The91Apps  ने मेड इन इंडिया (Made In India: Product Barcode & QR Code Scanner)  ऐप को रोलऑउट किया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स स्मार्टफोन के कैमरा का इस्तेमाल करते हुए जान पाएंगे कि कोई भी प्रोडक्ट चाइनीज है या फिर इंडियन.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store)  पर ये ऐप उपलब्ध है. फिलहाल इसकी यूजर रेटिंग 4.7 है. पहचान करने के लिए यूजर्स प्रोडक्ट के पैकेजिंग पर दिए गए बारकोड को स्केन करके ये जान पाएगें की प्रोडक्ट की ऑरिजिन कंट्री का कौन सी है.

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘मेड इन इंडिया’ (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.madeinindia) को इंस्टॉल करना होगा. ऐप को ओपन करने के बाद फोन के कैमरा का एक्सेस देना होगा. 

इसके बाद ‘स्कैन नाउ’ पर टैप करते हुए फोन के कैमरा को प्रोडक्ट के बारकोड पर लेकर जाना होगा. अगर आप चाहें, तो सर्च ऑप्शन में कोड नंबर भी मैनुअली दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद ऐप आपको बता देता है कि प्रोडक्ट किसी कंट्री से संबंधित है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैसे काम करता है ऐप 

ज्यादातर सभी कंज्यूमर प्रोडक्ट पर यूनीक बारकोड होता है. यह प्रोडक्ट की आइडेंटिफिकेशन के लिए होता है. अधिकतर बारकोड में कंट्री कोड, मैन्युफैक्चरर कोड और प्रोडक्ट कोड को शामिल किया जाता है. बायीं तरफ से शुरुआती तीन डिजिट कंट्री कोड होता है. हालांकि कंट्री कोड बारकोड की ऑरिजिन कंट्री को बताता है, न कि प्रोडक्ट की, लेकिन आमतौर पर कंपनियां उन्हीं देश के बारकोड का इस्तेमाल करती हैं, जहां उनका हेडक्वार्टर होता है. इसलिए बारकोड यह नहीं बताता है कि वास्तव में प्रोडक्ट कहां बना है. ऐप भी आपको नहीं बताता है कि प्रोडक्ट मेड इन इंडिया है या फिर मेड इन चाइना, लेकिन यह आपको दिखाता है कि प्रोडक्ट कंपनी कहां स्थित है.