Made in India OS: देश में इस समय सभी एंड्रॉयड (Andoriod) और ios वाले स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिसे लाखों की तादाद में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है. इन स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए जल्दी ही भारतीयों को एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) मिलने वाला है. ये पूरी तरह से भारतीय होगा. नए ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाले हैं, जिनमें कई खास फीचर्स एड किए जाएंगे. भारत सरकार (Central Government) की तरफ से इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है. 

शिक्षा और स्टार्टअप के क्षेत्र में होगा इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण मंत्रालय में कार्यरत राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि सरकार नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है. सरकार एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने में मददगार साबित होगी, जो शिक्षा और स्टार्टअप के क्षेत्र में काफी मददगार साबित हो सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Made in India ऑपरेटिंग सिस्टम 

दरअसल देश में नए मेड इन इंडिया (Made in India) ऑपरेटिंग सिस्टम के आने की वजह से उसका मुकाबला सीधा एंड्रॉयड और ios से होगा. फिलहाल देश में एप्पल के आईफोन और एंड्रॉयड के स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल होता है, जिनका आपस में कॉम्पीटीशन काफी तगड़ा है. 

लेकिन बात करें आईफोन की तो अभी तक एंड्रॉयड इसे बीट नहीं कर पाया है. क्योंकि भारतीय यूजर्स में iPhone का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. वो इसलिए क्योंकि उन्हें एंड्रॉयड के मुकाबले आईफोन में अधिक से अधिक फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो सेफ्टी और एक्सपीरियंस के आधार पर काफी बेहतर हैं. 

एंड्रॉयड और ios को मिलेगी कड़ी टक्कर 

एंड्रॉयड और ios के बीच मुकाबला देखते हुए भारत सरकार नया ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रही है. नई तकनीकी भारतीय यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने की पूरी कोशिश करेगी. इससे नया मुकाम हासिल हो सकता है.

हालांकि नया ऑपरेटिंग सिस्टम देश में कब तक आएगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मौजूदा स्थिती देखते हुए ऐसा लगता है कि सरकार इसे जल्द ही पेश कर सकती है.