FAU-G Latest Update: इंडिया में गेम लवर्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दरअसल, 26 जनवरी (Republic Day 2021) को मेड इन इंडिया गेम (Made in India) FAU-G ऑफिशियली लॉन्च होने वाला है. 2020 में इस गेम का पहला टीज़र लॉन्च किया गया था. तभी से ये गेम सुर्खियों में बना हुआ है. ये गेम अपनी Theme और ग्राफिक्स को लेकर काफी पॉपूलर भी हो गया है. भारत में गेमर्स महीनों से इस गेम के लॉन्च होने का इंतजार देख रहें थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

गेम के टीज़र के साथ ही यूजर्स के लिए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन (Pre-Registration) भी दर्ज कराए गए थे. हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर (Google Play) पर मौजूद FAU-G के लिए अब तक 40 लाख से ज्यादा यूजर्स रजिस्ट्रेशन (FAU-G Registration) करवा चुके हैं. गेम डेवपलर्स (Game Developers) को उम्मीद है कि इस गेम के लॉन्च होने तक करीब 50 लाख यूजर्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फिलहाल यह गेम हाई-एंड (High-End) और मिड रेंज (Mid-Range) स्मार्टफोन्स (Smartphones) के लिए ही उपलब्ध है. 

भारत में डेटा सिक्योरिटी के चलते 2020 में फेमस चीनी ऐप PUBG को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद ही देश में आत्मनिर्भर भारत अभयान के तहत मेड इन इंडिया गेम  FAU-G सामने आया था. इस गेम को इंडियन गेम डेवलपर nCore Games ने तैयार किया है. FAU-G गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन नवंबर से शुरू हो चुके हैं. इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन फिलहाल Google Play पर हो रहे हैं. FAU-G गेम को कंपनी ने अभी ऐप्पल के App Store में उपलब्ध नहीं करवाया है.

FAU-G (The Fearless and United Guards) गेम को हाई-एंड और मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खेला जा सकेगा. nCore Games जल्द ही इस गेम को लो-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन्स के लिए तैयार करेगा. इसके साथ ही FAU-G गेम को कंपनी जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी रिलीज करेगी. माना जा रहा है कि कंपनी फरवरी महीने की शुरुआत में iPhone और iPad के लिए इस गेम को पेश कर सकती है.

पहले दिन 10 लाख यूजर्स ने किया रजिस्ट्रेशन

FAU-G गेम के लिए Google Play पर पहले ही दिन करीब 10 लाख यूजर्स ने प्री-रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बाद करीब ढेड महीने में इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यूजर्स का आकंड़ा 40 लाख को पार कर गया है. विशाल गोंडल का कहना है कि इस गेम के लॉन्च तक यह संख्या 50 लाख हो जाएगी. उनका यह भी कहना है, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी गेम के लिए यूजर्स ने इतनी बड़ी संख्या प्री-रजिस्ट्रेशन किया हो.’