भारत ने 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था. इसके बाद से मेड इन इंडिया ऐप्स (Made In India) की डिमांड कॉफी तेजी से बढ़ी है. खासकर के भारत के शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स को यूजर्स पसंद कर रहे है. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, Roposo और Share chat ऐप्स को काफी फायदा पहुंच रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसर टॉवर के डेटा के अनुसार, 29 जून से 8 जुलाई के बीच शेयर चैट के डाउनलोड में 257% की तेजी हुई है. और वहीं, रोपोसो के डाउनलोड में 82% की तेजी आई है.

भारत में रोपोसो ऐप पहले से भी पॉपुलर था. साथ ही टिकटॉक पर बैन लगने के बाद इसके यूजर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ी है. 19 जून से 28 जून के बीच रोपोसो को भारत में 49 लाख स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड किया गया था, लेकिन 29 जून से 8 जुलाई के बीच ये 82% बढ़कर 89 लाख डाउनलोड हो गया. आंकड़ों के आधार पर रोपोसो ऐप के भारत में अब उसके 6.5 करोड़ यूजर हो गए हैं.

शेयरचैट की बात करें तो हैलो ऐप पर बैन लगने के बाद से भी इस ऐप की डिमांड तेजी से बढ़ी है. 19 जून से 28 जून के बीच शेयरचैट को 14 लाख स्मार्टफोन यूजर्स ने डाउनलोड किया गया है. वहीं, इसके बाद अगले 10 दिनों में डाउनलोड्स की संख्या 257% बढ़कर 50 लाख यूजर हो गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार चिंगारी और मित्रों ऐप के डाउनलोड में 29 जून और 8 जुलाई के बीच 54 औप 19% की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म्स जैसे चिंगारी और मित्रों की भी डिमांड तेज़ी से बढ़ी है.