How To Find Stolen Or Lost iPhone: अगर आप एप्पल यूजर हैं और आपको आपके फोन खो जानें की चिंता रहती है, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए बेस्ट टिप्स लेकर आए हैं, जिससे अगर आपका iPhone खो जाता है और स्विचऑफ कर दिया जाता है, तब भी आप उसे लोकेट कर सकते हैं. Apple अपने कस्टमर्स की मदद करने के लिए कई फीचर्स पेश करता रहता है. ऐसे में कंपनी Find My ऐप को फीचर्स में कन्वर्ट कर रही है. अब यूजर्स इसकी मदद से अपने खोए हुए या चोरी हुए iPhones, iPads या अलग अलग गैजेट्स को AirTag के जरिए आसानी से ढूंढ़ सकते हैं. ये आपकी मदद काफी अच्छे से करता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS15 आपके Find My ऐप में एक नया फीचर लेकर आया है जो iPhone को ढूंढ़ निकालनें में मदद करता है. इसके अलावा ये फोन ढ़ूंढ़ने में तब भी आपकी मदद करता है, जब आपके किसी गैजेट की बैटरी खत्म हो या फिर वो साइलेंट हो गया है या फिर Switchoff हो गया हो. ये फीचर तभी काम करेगा जब आपके पास कंपेटिबल iPhone हो और यह फीचर ऑन किया गया हो. इसके लिए iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max कंपेटिबल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस फीचर को ऐसे करें एनेबल 

  • सबसे पहले Settings पर जाएं और अपने नाम पर टैप करें. 
  • Find My ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Find My iPhone पर टैप करें और उस लिस्ट में से टोगल ऑन करें.
  • उसके बाद Find My Network का ऑप्शन देखना है और उसे भी इनेबल करना है.
  • यह वो फीचर है जो कि आपको ऑफलाइन होने पर भी आपका iPhone ढूंढ़ने में मदद करेगा. 

इसमें अपने फोन की लास्ट लोकेशन ऑप्शन को चेक करें. अगर आपके फोन की बैटरी कम है तो iPhone आपकी लास्ट लोकेशन को आपके Apple अकाउंट में सेंड कर दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप इस फीचर को चेक करना चाहते हैं, कि क्या ये फीचर ऑन है या नहीं, तो इसके लिए अपने iPhone को रिस्टार्ट करें. वहीं अगर पावर ऑफ करने के बाद iPhone फाइंडेबल मैसेज आपको दिखता है तो ये फीचर आपके iPhone पर एनेबल है. अब आप वेब पर Find My App का इस्तेमाल करके iCloid.com/find, Mac या उसी Apple अकाउंट से लिंक अन्य डिवाइस के जरिए अपने आईफोन को ढूंढ़ सकते हैं या फिर ट्रैक कर सकते हैं.

कैसे ढूंढ़ सकेंगे अपने iPhone को 

दरअसल आप केवल किसी फोन के जरिए ही नहीं अपने फोन को ढूंढ़ सकते हैं बल्कि आप Apple अकाउंट के साथ वेब या किसी और Apple डिवाइस का इस्तेमाल करके भी अपने iPhone को ढूंढ़ सकते हैं. वेब के जरिए अपने iPhone से लिंक किए गए Apple अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए www.icloud.com/find में लॉगिन करें. लॉगिन होने के बाद आपको एक Green Point दिखाई देगा, जो आपके iPhone की लोकेशन को ट्रेस करता है. 

इसके अलावा ज्यादा ऑप्शन पाने के लिए डॉट और फिर 'i' बटन पर क्लिक करें और Last Mode, Play Sound और एरेज देखें. लोस्ट मोड, यूजर्स को एक नंबर, मैसेज छोड़ने को देता है. इसके एनेबल होने पर iPhone लॉक होगा और सिर्फ Passcode को दोबारा दर्ज करके अनलॉक कर सकते हैं.