इस महीने के अंत में एक और धांसू फोन मार्केट में आने वाला है. दक्षिण कोरियाई टेक कम्पनी-एलजी (LG) अपने प्रीमियम डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन विंग (Wing) को 28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम्पनी ने Twitter इसकी पुष्टि के लिए टीजर के रूप में एक वीडियो भी शेयर किया है. LG ने अपने इस आइकोनिक स्मार्टफोन को सितम्बर में लॉन्च किया था.

14 सितंबर को अनवील इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद दो डिस्प्ले है, जिसमें से मेन स्क्रीन पूरी तरह से 90 डिग्री पर घूम जाएगी. इसके बाद पहली स्क्रीन के नीचे से एक दूसरी स्क्रीन निकलेगी और ये आपस में टी शेप में दिखाई देंगे. यह स्मार्टफोन 6 मोशन सेंसर्स के साथ जिंबल मोशन कैमरा तकनीक से लैस है, जिसकी मदद से वीडियो शूट करने के दौरान स्थिरता बनी रहेगी.

फोन में 6.8 इंच की मेन स्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. इसके सेकंड्री स्क्रीन का टाइप 3.9 इंच का है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 1.15:1 है. विंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट से ऑपरेट होगा, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट परफॉर्मेंस में एक सामान्य स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक तेज है.

LG Wing में 8gb रैम और 128gb इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4,000 mah की बैटरी दी गई है.

Zee Business Live TV

यह डिवाइस अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सबसे पहले शुरुआत दक्षिण कोरिया से होगी. इसके बाद यह उत्तर अमेरिका और यूरोप में उअपलब्ध होगा. हालांकि एलजी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नही किया है. इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 845 डॉलर (62 हजार रुपये) के करीब हो सकती है.