दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज एलजी (LG) ने शुक्रवार को भारत में अपना LG K42 स्मार्टफोन लॉन्च किया. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें दावा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG जल्द ही मोबाइल फोन कारोबार से हाथ खींच सकती है. ऐसी आशंकाओं के बीच कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर 26 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसकी कीमत 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ 10,990 रुपये रखी गई है.

LG इंडिया के बिजनेस हेड अद्वैत वैद्य के मुताबिक हमें विश्वास है कि K42 सीरीज में एक गेम-चेंजर साबित होगा और अपने ग्राहकों को एक उन्नत अनुभव देगा. हम मेक इन इंडिया के विजन पर निर्भर हैं और LG K42 मेड इन इंडिया (भारत में निर्मित) होगा.

कंपनी के मुताबिक LG K42 ने अपने टिकाऊपन (Durability) को मजबूत साबित करने के लिए 810G टेस्ट पास किया है. K42 के टिकाऊपन को सख्त अमेरिकी सैन्य मानक परीक्षणों द्वारा सत्यापित किया गया है.

यह स्मार्टफोन अमेरिकी सेना के रक्षा मानक की 9 श्रेणियों पर खरा उतरता है. इसमें उच्च तापमान, कम तापमान, तापमान शॉक, कंपन, शॉक और आद्रता शामिल है.

LG K42 एक बेहतरीन डिजाइन के साथ 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले से लैस है, जिसमें यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस (डिस्पले पर तस्वीर या वीडियो का अनुभव) मिलेगा. यह मीडियाटेक के हेलियो पी 23 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 3 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दी गई है.

स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है, जो व्यापक दृश्यों (वाइडर सीनरी) को कैप्चर कर सकता है. स्मार्टफोन के कैमरा में बिना जूम किए एक जीवंत तस्वीर खींचने की क्षमता है, क्योंकि इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सैटअप भी है.

स्मार्टफोन में बेहतरीन सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह डिवाइस 4000 mah की बैटरी के साथ पेश किया गया है, जिसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV