भले ही TikTok भारत में बैन हो, लेकिन इसके यूजर्स बड़ी तादात में हैं. TikTok के यूजर्स को ये खबर रोमांचित कर सकती है क्योंकि वैश्विक टेलिविजन मेकर LG अब अपने टीवी सेट्स में एक खास तरह से डिजाइन किया गया TikTok ऐप लेकर आ रही है. टीवी कंपनी की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है.

इनमें होगा उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी निर्माता ने घोषणा की है कि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok ने LG के 2020 और 2021 SmartTV के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. एलान के दौरान जानकारी दी गई है कि ये ऐप 7 अक्टूबर से शुरू किए गए फर्मवेयर अपडेट के साथ webOS 5.0 और webOS 6.0 मॉडल पर के साथ आया है. लेकिन जल्द ही ये ऐप कुछ ही महीनों में 2019 में लॉन्च की गई टीवी सेटों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

यहां होगी लॉन्चिंग

TikTok के प्रतिनिधि The Verge के मुताबिक इस ऐप की लॉन्चिंग यूके, फ्रांस और जर्मनी में होगी. इस बीच अमेरिका में, टिकटॉक ने पिछले साल फायर टीवी डिवाइसों पर अधिक सीमित "मोर ऑन टिकटॉक" ऐप जारी किया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लिविंग रूम में टीवी पर पोर्ट्रेट ओरिएंडेट मोबाइल में देखने के लिए तैयार किया गया TikTok उतना अच्छा नहीं लगेगा. हालांकि माना जा रहा है कि TikTok अपने स्मार्ट टीवी ऐप के जरिए बड़ी तादाद में दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, साथ ही साथ टीवी से जुड़ी उच्च विज्ञापन दरों को टैप करने की भी कोशिश कर रहा है.

भारत में है बैन

बताते चलें कि पिछले साल, भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से चीनी फर्मों द्वारा डेवलप किए गए 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें ByteDance कंपनी का TikTok भी शामिल है.