एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने अपने दूसरे 5जी फोन की झलक पेश खरते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लॉन्‍च किया जाएगा. LG ने इस स्मार्टफोन को थिनक्यू V 50 को लॉन्‍च करने के 4 महीने बाद 6 सितंबर को बर्लिन में IFA में लॉन्‍च करने की योजना बनाई है. आईएफए यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 सेकंड का वीडियो

समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने 15 सेकंड का वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक 'Dual the better' है. इसमें दो स्क्रीन का स्मार्टफोन दिखाया गया है. 

Free Stop Hing तकनीक का इस्‍तेमाल

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने कहा है कि नए फोन में 'फ्री स्टॉप हिंग' टेक्नॉलजी का प्रयोग किया है, जो सेकेंड स्क्रीन को किसी भी स्थिति में रखने या लैपटॉप की तरह मोड़ने में सक्षम बनाता है. 

5जी फोन का नाम वी60

संभावना है कि नए 5जी फोन का नाम वी60 होगा, जिसे सैमसंग के गैलेक्सी नोट से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी. सैमसंग का गैलेक्सी नोट 10 अगस्त में लांच हुआ और गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में लांच किया जाएगा.