घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने मंगलवार को अपनी जेड सीरीज (Z series ) में एक नया स्मार्टफोन जेड66 (Z 66) लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7,777 रुपये रखी गई है. Lava Z66 में 2.5डी कर्व्‍ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह डिवाइस 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3GB RAM और 32GB (128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं) स्टोरेज क्षमता के साथ बेचा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 कलर में

कंपनी के मुताबिक फिलहाल यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है, जिसे जल्द ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाया जाएगा. ये तीन रंगों मरीन ब्लू, बेरी रेड और मिडनाइट ब्लू में हैं.

शानदार कैमरा

लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने कहा-इस खूबसूरत डिवाइस से आप न केवल बेहतरीन तस्वीरें ले सकेंगे बल्कि यह एक पावर-पैक ऑल-राउंड परफॉर्मेंस भी देगा.

डुअल कैमरा

स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13एमपी प्लस 5एमपी का एक डुअल कैमरा सेटअप है और इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ एक 13एमपी का सेल्फी कैमरा भी है.

Zee Business Live TV

3950 mah battery

कैमरा में फिल्टर के साथ ब्यूटी मोड, नाइट मोड, एचडीआर मोड, बस्र्ट मोड, पैनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी हैं. डिवाइस में 3950एमएएच की बैटरी है और यह स्टॉक एंड्रॉयड ओएस (एंड्रॉयड 10) पर चलता है.