स्मार्टफोन कंपनी लावा ने लावा Z61 प्रो, लावा ए 5, और लावा ए 9 ly प्राउडली इंडिया (Proudly Indian) के स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन जल्द ही फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे. कंपनी भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में मनाने को तैयार है. इन्हें 'ProudlyIndian' स्पेशल एडिशन के तहत लॉन्च किया जा रहा है. ये स्पेशल वेरिएंट लिमिटेड होगा और इनमें से कुछ मॉडल्स के पीछे भारतीय नेशनल फ्लैग की तरह ट्राई कलर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में लावा Z61 प्रो फोन की कीमत 5,777 रुपये है, जो 2GB + 16GB वैरिएंट के लिए है. वही स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. लावा ए 5 और लावा ए 9 फीचर फोन Tri-Colour के बैक पैनल के साथ आते हैं, और ये 1,333 रुपये और 1,574 रुपये में उपलब्ध हैं.

Lava Z61 Pro स्पेसिफिकेशन

लावा Z61 प्रो में 18: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और एचडी + रेजोल्यूशन के साथ 5.45 इंच का एलसीडी पैनल है. यह एक अज्ञात 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पैक करता है, जो 2 जीबी रैम + 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज स्पोर्ट देता है. कंपनी ने डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाने का ऑप्शन दिया है. रियर कैमरा सेटअप में सिंगल 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है.

सेल्फी और वीडियो कैप्चर करने के लिए, 5-मेगापिक्सेल सेंसर है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में Dual Sim, वाईफाई और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं. यह माइक्रो यूएसबी पोर्ट के माध्यम से यूएसबी ओटीजी के लिए समर्थन प्रदान करता है. बायोमेट्रिक्स के लिए, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है. इसलिए, यूजर्स को केवल फेस अनलॉक ऑप्शन दिया गया है. यह 3,100mAh की बैटरी पैक करता है.

लावा A5 Proudly इंडियन एडिशन के फीचर्स

लावा ए 5 एक फीचर फोन है और 2.4 इंच के क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है. यह डुअल-सिम के लिए समर्थन प्रदान करता है, और 32 जीबी में Built-in इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. डिवाइस का बैकअप सुपर बैटरी मोड के लिए समर्थन के साथ 1,000mAh की ली-आयन बैटरी है. यह मोड डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक चलने में सक्षम बनाता है. फोन में जूम और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है.

यह 22 भाषाओं में Incoming Text का समर्थन करता है. यह यूजर्स को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी सहित सात भाषाओं में टाइप करने में सक्षम बनाता है. इसके अलावा, फोन में एक इंस्टेंट टॉर्च, रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम, यूएसबी कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ की सुविधा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

लावा ए 9 स्पेसिफिकेशन

लावा ए 9 फीचर फोन में 2.8 इंच का QVGA (240 × 320 पिक्सल) डिस्प्ले है. बैक पर 1.3-मेगापिक्सल का कैमरा है. डुअल-सिम स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एफएम और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के लिए सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस 1,700mAh की बैटरी देता है, जो कंपनी का कहना है कि छह दिनों तक चलेगी. यह 4MB रैम और 32GB तक मेमोरी एक्सपेंशन के साथ उपलब्ध होगा.